“300 फीट लम्बा श्री राम धनुष कोदंड का चित्रांकन राजस्थानी मांडने से”

500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्री राम लला का भव्य मंदिर बनने जा रहा है l 22 जनवरी को रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है l प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुर्हूत आया है।
इस सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को संपूर्ण भारत में धूमधाम से बनाया जा रहा है l सभी राम भक्त अपनी ओर से अपने समर्थ के अनुसार इस पर्व को विशेष बना रहे हैं l लोक कला संस्थान के आठ राजस्थानी मांडणा कलाकार भी इस कड़ी में एक मोती पिरोने जा रहे हैं जिसके तहत विश्व प्रसिद्ध पवित्र पुष्कर सरोवर के ग्वालियर घाट पर 17 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे 300 फीट लंबा श्री राम धनुष कोदंड को लोक कला मांडना से बनाएंगेl भारतवर्ष में पहली बार लोक कला द्वारा इतना विशाल श्री राम का धनुष बनाया जा रहा है l
इसे बनाने के लिए प्राकृतिक गेरू पांडू एवं पेवडी रंगों का उपयोग किया जाएगा शाम को 6:00 बजे दीपदान के पश्चात इसे विसर्जित कर दिया जाएगा l
*श्री राम के धनुष का नाम:
भगवान राम के धनुष का नाम कोदंड था. ये बहुत प्रसिद्ध धनुष था. इसीलिए श्रीराम को कोदंड भी कहा जाता था. ‘कोदंड’ का अर्थ होता है बांस से बना हुआ. कोदंड एक चमत्कारिक धनुष था जिसे हर कोई धारण नहीं कर सकता था, इसे तरह तरह अभिमंत्रित किया गया था l

error: Content is protected !!