भारतीय स्टेट बैंक जयपुर के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट को प्राप्त व्हील चेयर में से महावीर इंटरनेशनल अजमेर केंद्र को 33 व्हील चेयर प्राप्त हुई है। चेयरपर्सन इंदु जैन व संभागीय प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि 16 व्हीलचेयर अधीक्षक रेलवे स्टेशन को आठ विभिन्न रेलवे स्टेशन के लिए उपलब्ध करवाई गई। इससे पूर्व में भी 17 व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। बैंक प्रतिनिधि पल्लवी सिन्हा, सिकंदर-ए-आज़म, प्रवीण कुमार ने मानव सेवा के लिए महावीर इंटरनेशनल अजमेर का साधुवाद व्यक्त किया। रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री अवधेश कुमार ने निशक्तजन यात्रियों के आने-जाने की सुविधार्थ व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के लिए महावीर इंटरनेशनल का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थान के ट्रस्टी पदमचंद जैन,सचिव प्रभात सेठी,जॉन चेयर मैन अशोक जैन,कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन,विनय जैन,कमल गंगवाल,मनोहर गोपाल ईनाणी, धंन कुमार,पी सी जैन ,अनिल कुमार जैन, अमनदीप, मनीष सकलेचा, मुकेश ओसवाल इत्यादि की उपस्थिति रहे।
भवदीय
संभागीय प्रवक्ता
कमल गंगवाल
9829007484
