महामंत्री बनाने के बाद भी टिकट मिल सकता है भडाणा को

अजमेर में भाजपा के गुर्जर नेता ओम प्रकाश भडाणा को राज्य भाजपा कार्यकारिणी में महामंत्री बनाए जाने पर यह माना जा रहा है कि उन्हें अब अजमेर संसदीय सीट से टिकट मिलने की संभावना धूमिल हुई है, लेकिन जैसे ही ज्योति मिर्धा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के बाद भी नागौर से टिकट दे दिया गया तो भडाणा की दावेदारी पर छायी धुंध कुछ छंटी है। यानि कि उन्हें भी टिकट मिल सकता है। हो सकता है कि इधर संगठन में लेने की कवायद चल रही हो और दूसरी ओर समानांतर रूप से टिकट की दावेदारी पर भी विचार चल रहा हो। लेकिन अगर कोई सोचे कि महामंत्री बनाए जाने से दावेदारी मजबूत हुई है, तो वह गलत है। उसकी वजह ये है कि प्रदेश कार्यकारिणी तय करने वक्त अध्यक्ष को पता ही नहीं था कि किस किस को टिकट दिया जा रहा है, तो संगठन में उनको जिम्मेदारी न दी जाए। कांग्रेस से भाजपा में आई ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव हार गईं, फिर भी उन्हें न केवल संगठन में स्थान मिला, अपितु लोकसभा का टिकट भी हासिल कर लिया। यह स्थिति चौंकाती है। असल में वे भले ही हार गईं, मगर जिस मिर्धा परिवार से वे आती हैं, उसकी नागौर में बहुत मान्यता है।

error: Content is protected !!