श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति एवं युवा संभाग की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा आदिनाथ जयंती की पूर्व संध्या पर घर-घर मंगलाचार का आगाज किया, राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया हर साल की तरह इस बार भी आदिनाथ जयंती से महावीर जयंती तक घर-घर मंगलाचार किया जाएगा और सभी बड़े उत्साह से भाग लेंगे, रेणु पाटनी ने बताया कि सर्वोदय कालोनी की विनिता जी जैन के सयोजन द्वारा शांतिनाथ जिनालय सर्वोदय कॉलोनी में 48 दीपक से ऋद्धिमंत्रों द्वारा भक्तामर का पाठ किया णमोकार मंत्र का जाप किया और आदिनाथ जयंती पर भजन गाये गये, अध्यक्ष मधु जैन ने बताया की आदिनाथ जयंती पर सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकली जाएगी और मंगल गीत गाये जाएंगे, मंत्री गुण माला गंगवाल ने बताया अनामिका सुरलाया बीना गदिया नीलिमा पाटनी विनिता जैन सुषमा पाटनी ने आदि नाथ भगवान् की बधाई मंगलाष्टक भजन गाये ,इकाई की सभी सदस्य मोजूद थी विनिता जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया|
