भाजपा के खिलाफ मतदान कर महंगाई बेरोजगारी नफरत एवं अन्याय को हराए –डॉ रघु शर्मा

अजमेर / केकड़ी । राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एव स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ रघु शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान कर देश से महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और अन्याय को हराएं।

डॉ शर्मा आज अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कआपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है।

डॉ शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने की भ्रष्ट केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी ने आज केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शोकलिया सराना अरवड खिरिया शिव मंदिर फतेहगढ़ स्यार लल्लाई सरसड़ी सापला भगवानपुरा सरवाड़ आदि में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के साथ डॉ रघु शर्मा अजमेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष श्याम बेरवा शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ सहित कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 21 अप्रैल रविवार को अपराह्न 12:30 बजे गुलानिया पैलेस अरांई में जनसभा को संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!