मतदान जागरूकता रथ किया रवाना, वोटर सेल्फी जोन का किया विमोचन

आज दिनांक 19 अपै्रल 2024 – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर व राजस्थान पर्यावरण विकास एवं शोध संस्थान अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्ट्रेट से आज अजमेर क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया। इस दौरान माननीया जिला कलेक्टर डॉ. श्रीमती भारती दीक्षित एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेषक अनिल व्यास, पर्यावरण विकास संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती मंजू शर्मा ने मतदान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं वोटर सेल्फी जोन का भी विमोचन किया। मतदान जागरूकता रथ दिनांक 26 अपै्रल तक लोकसभा चुनाव के लिए अजमेर शहर में जगह-जगह जाकर लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित करेगा। मतदान जागरूकता रथ में ‘‘मेरा वोट होगा जरूर’’, ‘‘कोई मतदाता ना छूटे’’, ‘‘वोट कोई ना हो बेकार’’ का नारा दिया।
इस मौके पर स्वयं माननीया जिला कलेक्टर महोदया ने वोटर सेल्फी जोन पर अपना फोटो क्लीक कराकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
इस उपलक्ष्य पर संस्था सचिव प्रकाषचंद, संस्थान सदस्य सीताराम, रणजीत आदि उपस्थित रहे।
भवदीया
(मंजू शर्मा)
अध्यक्ष
मो. 9414496757

error: Content is protected !!