नवीन वेदी में विराजमान हुए आदिनाथ महावीर नेमिनाथ वासपूज्य भगवान

विद्यासागर तपोवन में चल रहे तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आज बड़े हर्ष के साथ समापन हुआ आचार्य सुनील सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे महोत्सव के दौरान प्रथम हवन क्रिया संपन्न हुई जिसमें सोधर्म इंद्र प्रदीप सरस्वती पाटनी कुबेर अरुण नीलम सेठी महायज्ञनायक मुकेश रीना सेठी ने मुख्य भूमिका निभाई पंडित कोमलचंद शास्त्री ने विधान क्रिया संपन्न कराई उसके पश्चात आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने कहा अजमेर में हमारा आना सार्थक हुआ साधु कहीं भी जाता है धर्म की बाहर लेकर आता है जिसका पुण्य होता है वह उत्सव में शामिल हो जाता है बड़े पुरुषार्थ से यह जीवन हमने प्राप्त किया है व्यर्थ नहीं करना चाहिए सेवा और मृदुता का भाव जीवन में होना ही चाहिए

आज भगवान ऊंचे आसन पर विराजे हैं निश्चित रूप से समाज भी उच्च स्थान की ओर आगे बढ़ेगी और तरक्की करेगी

वर्षों की प्रतीक्षा आज हुई समाप्त भगवान को मिला ऊंचा आसन

जैन समाज की प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि विद्यासागर तपोवन में वर्षों से कैलाश पर्वत गिरनार चंपानगर और पावापुरी बन चुके थे 2016 से ही इन चारों स्थान पर भगवान विराजमान नहीं हुए थे आज आचार्य सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में कैलाश पर्वत पर आदिनाथ भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य प्रदीप पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ गिरनार पर्वत पर नेमिनाथ भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य संदीप अनुराग मनन कथन बोहरा परिवार को प्राप्त हुआ चंपापुर में वासपूज्य भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य सौभाग्य विनोद शशि पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ विराजमान होते ही भगवान के जय जयकार के नारे लगने लगे सभी समाज बंधुओ ने एक दूसरे को बधाइयां दी

पावापुरी जल महल में चार प्रतिमा भगवान महावीर की विराजमान की गई जिसमें नवीनतम वेदी बनाने का सौभाग्य अरुण सेठी परिवार को मिला और सुनील जैन होकरा प्रदीप पाटनी मुकेश सेठी राजीव जैन परिवार ने महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान की

बड़ा धड़ा पंचायत के अनिल गादिया सुनील जैन प्रकाश पाटनी बसंत सेठी मनीष सेठी आदि आयोजन कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया

आचार्य सुनील सागर जी महाराज का प्रातकाल 6:00 बजे विद्यासागर तपोवन से होगा मंगल विहार

पिछले 13 दिन से अजमेर नगर में चल रही अभूतपुर धर्म प्रभावना के मुख्य सूत्रधार आचार्य गुरुदेव सुनील सागर जी महाराज का विशाल संघ 14 मई को प्रातः किशनगढ़ ग्रीष्मकालीन वाचना के लिए के लिए मंगल विहार करेगा रास्ते में जिन शासन नाका मदार मंदिर ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र के दर्शन करते हुए 16 मई को किशनगढ़ पहुंचेंगे

प्रवक्ता संदीप बोहरा अजमेर

error: Content is protected !!