दिशाहीन व निराशाजनक बजट :- शैलेंद्र अग्रवाल

बजट में झूँठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया है

शैलेंद्र अग्रवाल
अजमेर 11 जुलाई ( ) अजमेर उत्तर ब्लॉक बी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि विधानसभा में प्रस्तुत बजट बहुत ही निराशाजनक है, इस बजट में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सामाजिक सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया। सरकार ने थोथी वाहवाही लूटने के लिए बिना विजन के बजट पेश किया है। सरकार ने गेहूं के एमएसपी को लेकर अपना वादा पूरा नहीं किया है। किसान सम्मान निधि योजना व डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने का वादा भी अधूरा है। सामाजिक क्षेत्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पूरा ध्यान नहीं दिया गया है। महंगाई से राहत देने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई 100 यूनिट फ्री बिजली, अन्नपूर्णा राशन किट, इन्दिरा रसोई, फ्री कृषि बिजली आदि के लिए बजटीय प्रावधान भी नहीं किया गया है इससे आने वाले दिनों में नागरिकों पर महंगाई का भार बढ़ेगा।
शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि श्री अशोक गहलोत के नैतृत्व में कांग्रेस सरकार के समय चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में प्रदेश का लगभग हर परिवार कवर था तथा उसकी जगह भजनलाल सरकार आयुष्मान भारत योजना को लागू करना चाहती है उसमें आधी आबादी भी शामिल नही हो पायेगी तथा स्वास्थ्य बीमा राशि भी 25 लाख की जगह 5 लाख कर दी गयी है, चिरंजीवी योजना में बड़ी संख्या में अस्पताल शामिल थे पर आयुष्मान योजना में अस्पतालों की संख्या बेहद कम है l रोडवेज की ए सी बसों का किराया भी 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है l राज्य सरकार ने भ्रमित करने वाला बजट दिया है, महंगाई, बेरोजगारी को दरकिनार किया गया है, दिव्यांगजन की स्कूटी 5000 से घटाकर 2000 कर दी है यह बजट पूरी तरह जनता की आशाओं के खिलाफ है तथा सत्ता में अनुभव की कमी साफ झलक रही है ल
अग्रवाल ने कहा कि ई आर सी पी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने को लेकर भी बजट में कोई जिक्र नही किया गया है l युवाओं के रोजगार, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त, शिक्षा व्यवस्था के सुद्रढीकरण, महंगाई, महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर इस बजट में न तो कोई नीति दिखाई देती है न ही कोई योजना l जमीनी वास्तविकता एवं समस्याओं से दूर यह बजट पूर्ण रूप से दिशाहीन एवं लोगों की अपेक्षाओं के विपरीत है l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!