बजट में झूँठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया है
शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि श्री अशोक गहलोत के नैतृत्व में कांग्रेस सरकार के समय चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में प्रदेश का लगभग हर परिवार कवर था तथा उसकी जगह भजनलाल सरकार आयुष्मान भारत योजना को लागू करना चाहती है उसमें आधी आबादी भी शामिल नही हो पायेगी तथा स्वास्थ्य बीमा राशि भी 25 लाख की जगह 5 लाख कर दी गयी है, चिरंजीवी योजना में बड़ी संख्या में अस्पताल शामिल थे पर आयुष्मान योजना में अस्पतालों की संख्या बेहद कम है l रोडवेज की ए सी बसों का किराया भी 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है l राज्य सरकार ने भ्रमित करने वाला बजट दिया है, महंगाई, बेरोजगारी को दरकिनार किया गया है, दिव्यांगजन की स्कूटी 5000 से घटाकर 2000 कर दी है यह बजट पूरी तरह जनता की आशाओं के खिलाफ है तथा सत्ता में अनुभव की कमी साफ झलक रही है ल
अग्रवाल ने कहा कि ई आर सी पी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने को लेकर भी बजट में कोई जिक्र नही किया गया है l युवाओं के रोजगार, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त, शिक्षा व्यवस्था के सुद्रढीकरण, महंगाई, महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर इस बजट में न तो कोई नीति दिखाई देती है न ही कोई योजना l जमीनी वास्तविकता एवं समस्याओं से दूर यह बजट पूर्ण रूप से दिशाहीन एवं लोगों की अपेक्षाओं के विपरीत है l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488