अजमेर, 11 जुलाई। आचार्य परमेष्ठी गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के 57वे दीक्षा दिवस के सुअवसर पर आचार्य श्री को स्मरण करते हुए गुरूवार प्रातः 5.30 बजे श्री शांतिनाथ जिनालय से सर्वोदय कॉलोनी में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् प्रातः6.30 बजे अभिषेक, शांतिधारा, जिनेंद्र पूजन एवं आचार्य श्री की विशेष पूजा की गई। जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि वर्ष 1968 में आज ही के दिन यानी आषाढ़ शुक्ल पंचमी के दिन दादा गुरु श्री 108 ज्ञान सागरजी महाराज से विद्यासागरजी महाराज अजमेर में ही दीक्षित हुए थे।
दीक्षा दिवस के इस पूण्य अवसर को यादगार बनाने के लिए नवीनजी- नीलिमाजी, निमेषजी-सिंपलजी, ऋत्विका, वियान पाटनी परिवार द्वारा वेदी में विराजित सभी सातों भगवान – 1008 श्री शांतिनाथजी, कुंथुनाथजी, अरहनाथजी, महावीर स्वामी, आदिनाथ जी, पार्श्वनाथजी एवं वासुपूज्य स्वामी की शांतिधारा की गई तथा 57 पौधे गमले सहित ’एक पौधा मां के नाम’ वितरित किए गए। इस पावन दिन पर पाटनी परिवार को हाल ही में प्राप्त द्वय पुत्र रत्नों ने जिनेन्द्र देव के प्रथम दर्शन भी किए।
कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र पाटनी, दिनेश पाटनी, ताराचंद सेठी, सुभाष पाटनी, नरेंद्र दोसी, छीतर मल गदिया, अनिल गंगवाल, अशोक सुरलाया आदि का विशेष सहयोग रहा। महिला मंडल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ जिनालय समिति,
सर्वादय, कॉलोनी, पुलिस लाइन, अजमेर
संपर्क – 9829215242