अजमेर-चित्तौड़गढ़ खंड के हटूंड़ी-राजोसी में स्थित समपार फाटक संख्या 09 सी जिसे हटूंडी ककलाना फाटक के नाम से जाना जाता है, पर मरम्मत कार्य होने के कारण दो दिन दिनांक 26 सितम्बर 2024 व 27 सितम्बर 2024 को सुबह 07:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक मरम्मत कार्य हेतु आंशिक रूप से बंद रहेगा। जिसके एवज में वाहन हटूंड़ी-राजोसी के मध्य स्थित अंडरपास (RUB) संख्या 08 तथा 10 से आ-जा सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर