लियो क्लब विजयनगर रॉयल के अध्यक्ष शुभम छाजेड़ सम्मानित

लियो क्लब विजयनगर रॉयल के अध्यक्ष शुभम छाजेड़ को मानव सेवा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर गणतंत्र दिवस पर  उपखंड स्तर पर मसूदा उपखंड अधिकारी व मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत द्वारा सम्मानित किया गया। छाजेड़ के उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर सभी लायंस एवं लियो साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

error: Content is protected !!