दादा नवलराय बच्चाणी की छठी पुण्यतिथि पर आयोजन*

संभाग के संगठन मंत्री निरंजन शर्मा ने कहा कि श्री बच्चाणी जी ने 1979 से भारतीय सिन्धू सभा के गठन से ही देश भर में प्रवास कर ईकाईयों का गठन किया। सदैव कार्यकर्ताओं के अभ्यास वर्ग व शिविरों में मार्गदर्शन देते हुये समाज के हर वर्ग को जोडने का कार्य किया।
प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी ने कहा कि दादा बच्चाणी जी षिविरों में प्लास्टिक मुक्त का संदेश देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते थे और आज उन्ही की प्रेरणा से शिविरो में भी प्लास्टिक के उपयोग से बचने के उपाय किये जा रहे हैं और प्लास्टिक के ग्लास संगठन की ओर से उपलब्ध करवाये गये हैं।
महानगर संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने कहा कि आज चार संस्कार शिविर पार्वती उद्यान, अजयनगर, झूलेलाल मन्दिर, वैशाली नगर, सिन्धू भवन पंचशील नगर व स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे हैं और शेष स्थानों पर भी प्रारम्भ किये जा रहे हैं। सभी केन्द्रों पर महाराजा दाहरसेन के चित्र पर रंगभरो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा जिन्हें 16 जून को सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम में संभाग प्रभारी मोहन तुलस्यिाणी, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, मंत्री महेश टेकचंदाणी, जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी, मातृशक्ति अध्यक्ष रूकमणी वतवाणी, सीताराम बच्चाणी, नरेन्द्र सोनी, भगवान पुरसवाणी, रमेश लखाणी, खूबचन्द भागचंदाणी, किशन केवलाणी, सुनीता भागचंदाणी, हरी केवलाणी, राम केसवाणी, शंकर सबनाणी, मुकेश आहूजा, अंजलि हरवाणी, माला टेवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मनीष गुवालाणी,
प्रदेश मंत्री
मो.9828103345