प्लास्टिक मुक्त प्रकृति समय की मांग: भूतड़ा

रेल कर्मियों ने रैली के माध्यम से दिए जागरूकता के संदेश 
अजमेर 24 मई।
    मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने शनिवार को यहां कहा है कि समूची प्रकृति को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम से कम और सिर्फ आवश्यकता अनुसार ही करें। प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग से पर्यावरण के संतुलन पर जबरदस्त विपरीत असर पड़ रहा है,जो एक चिंता का विषय है।
विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर आयोजित जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए मंडल रेल प्रबंधक भूतड़ा ने कहा कि विभागीय स्तर पर भी वर्ष भर इस संबंध में अभियान चलाए जाते हैं ।रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक सामग्री के प्रतिबंध के साथ साथ रेल यात्रियों को भी जागरूक किया जाता है। मंडल कार्यालय स्थित स्टेडियम से प्रारंभ हुई इस रैली में भारी संख्या में रेल कर्मियों तथा रेलवे सुरक्षा बल के पुरुष एवं महिला अधिकारियों एवं जवानों ने दौड़ लगाई ।यह रैली रेल परिसर की अनेक कॉलोनियों एवं शहर के मार्ग से होकर गुजरी। लगभग 3 किलोमीटर की इस दौड़ में सभी प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा बचाव हेतु सुझाव के संदेश पट्टिका लेकर दौड़ रहे थे। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाएगा
प्लास्टिक सामग्री शरीर के लिए घातक: डॉक्टर अजीत
  मंडल रेलवे हॉस्पिटल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि माइक्रो प्लास्टिक अनेक सामग्रियों के माध्यम से हमारे शरीर में पहुंचकर गुल जाता है जो बहुत ही चिंता का विषय है ।इससे आगे चलकर कैंसर जैसी बीमारियों की शुरुआत भी होती है। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए व्यायाम और खेलकूद को जरूर अपनाएं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!