अजमेर 24 मई। यशस्वी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जयंती के अवसर पर तारागढ़ की तलहटी स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में स्मारक पर स्थित चामुण्डा माता के मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद अतिथियों द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा, महापौर ब्रजलता हाडा, विधायक अनिता भदेल, कुलपति कैलाशचन्द सोढ़ाणी, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, भाजपा देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित समरोह में अतिथियों के उद्बोधन
राजस्थान विधानसभा वासुदेव देवनानी ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान जैसे योद्धाओं की प्रेरणा से आज भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है।
कुलपति कैलाश सोढ़ानी ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान का व्यक्तित्व और कृतित्व वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने शिक्षा नीति पर भी चर्चा की और कहा कि हमें वीरता और शौर्य के इतिहास से वंचित किया गया है।
ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमें कटिबंध होना होगा राष्ट्र के सामने युवा पीढ़ी के माध्यम से पहुंचना होगा। पृथ्वीराज स्मारक की परिकल्पना और महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान एक राष्ट्रीय पहचान और चेतना पुंज हैं जो हमें हर वक्त संबल प्रदान करता है।
मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि राष्ट्र रक्षा का संकल्प हमें लेना होगा वीर योद्धा की गाथाओं को देश और दुनिया तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।
विधायक अनिता भदेल शंकर सिंह रावत वीरेंद्र सिंह जी कानावत नीरज जैन सहित जनप्रतिनिधियों व अन्य वक्ताओं ने भी पृथ्वीराज चौहान के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनकी प्रेरणा से वर्तमान युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष व पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत ने स्मारकों एवं दस दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी सभी से सांझा की।
ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भावना वैष्णव (किशनगढ़) द्वारा घूमर नृत्य, श्रवण कुमार शंखवास द्वारा मश्क वादन, लक्ष्मण कुमार (नागौर) द्वारा देशभक्ति गायन, सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता गीत गाया तो दर्शको ने जमकर तालियां बजाई। नरेन्द्र सोलंकी (पुष्कर) द्वारा नगाड़ा वादन, चिरमी सपेरा (जयपुर) द्वारा कालबेलिया नृत्य ने दर्शको का मन मोह लिया। रामजी सपेरा (जयपुर), राजस्थानी नृत्य में राज्य की संस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। प्रवेश द्वार पर राजेश भाट व कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य द्वारा आगतुंकों का परम्पारिक रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम का जोशीला संचालन दिलीप पारीक ने किया। स्वागत उद्बोधन पूर्व उप महापौर संपत सांखला तथा धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।
इस अवसर पर भाजपा शहर के पूर्व अध्यक्ष प्रियशील हाडा, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन धर्मेश जैन, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, प्रो. अरविद पारीक, विनीत लौहिया, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रो. राजू शर्मा, राकेश डीडवानियां, भैरूलाल गुर्जर, मुकेश खीचीं, डॉ. हरीश बेरी, गजेन्द्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र परमार, रेखा गोयल, सुरेश चंद गोयल, शिव प्रसाद गौतम, पुरषोतम तेजवानी, चन्द्रभान प्रजापति, संजय सेठी, नन्द कुमार शर्मा, अंकित गुर्जर, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सत्यनारायण भंसाली, अनिल आसनानी, महेश शर्मा, सुमन साहू आदि उपस्थित थे।
जयंती समारोह के अवसर पर 21 अप्रेल से कार्यक्रम प्रारम्भ हो गए थे जो 24 मई तक रंग भरो, राईफल शूटिंग, लॉन टेनिस, महिला क्रिकेट, मैराथन दौड़ प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई जिसे भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर द्वारा प्रायोजित स्मृति चिन्ह भेंट किये व समारोह समिति द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किये गये।
संयोगिता महिला बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता
विजेता टीम न्यायिक सेवा अधिकारी महिला टीम के खिलाड़ी इस प्रकार रहे- रितु मीणा (कप्तान), रेणु मीणा, बबीता वर्मा, प्रतिभा सिंह, हिमानी जैन, प्रियंका मीणा, योगिता वर्मा एवं सुमन साहू। प्रतियोगिता की उपविजेता टीम रही संयोगिता क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी इस प्रकार रहे-नेहा जैन (कप्तान), निक्की जैन, देयशी जैन, शालु जैन, लवीना, नीरू जैन, संतोष एवं रोनिका जैन को सम्मानित किया गया।
मैराथन दौड़ का परिणाम
प्रथम वर्ग के 12 वर्ष से छोटे विद्यार्थियों में प्रथम भव्य जांगिड, द्वितीय तक्ष शर्मा, तृतीय दर्शन शर्मा सांत्वना श्रृति सैनी व मोहित, पुरूष वर्ग में प्रथम निखिल प्रजापति, द्वितीय चन्द्रराज सिंह, तृतीय किशन सिंह रावत, महिला वर्ग में प्रथम ज्योति शर्मा, द्वितीय नीरू जैन, तृतीय नेहा जैन, सांत्वना में कोमल गुर्जर, सीनियर सिटीजन वर्ग में प्रथम लक्ष्मण सिंह राठौड, द्वितीय सुरेन्द्र सिंह राठौड, तृतीय मनोहर सिंह व मेवालाल जादम, सीनियर सिटीजन महिला वर्ग में सीमा पाठक प्रथम, सीआरपी पुरूष वर्ग में प्रथम विशालदास, द्वितीय न्यूटन, तृतीय सौरभ सिंह, सीआरपी महिला वर्ग में प्रथम छवि, द्वितीय नीतू, तृतीय हेमलता, पुलिस पुरूष वर्ग में प्रथम अब्दुल हनीफ, द्वितीय जावेद, तृतीय जोय सिंह, पुलिस महिला वर्ग में प्रथम विनोद, द्वितीय पूजा, तृतीय छोटी, स्केटिग वर्ग में प्रथम गौरांग रामचन्दानी विजेता को सम्मानित किया गया।
रंग भरो प्रतियोगिता के शहर स्तर के विजेता
रंग भरों प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कॉन्वेट की तरंगिनी प्रथम, सेंट पॉल स्कूल की आकृति द्वितीय, गुरूकुल सी.सै. स्कूल बडल्या के आयुष कुमार तृतीय व सरस्वती बा.मंदिर मा. वि. की लावन्या सात्वना पुरस्कार व वरिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कॉन्वेट की कामांशी चौहान प्रथम, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के दिव्यमान कुमार द्वितीय, संेट एन्सलम के अर्थव शर्मा तृतीय एवं ऑल सेंट स्कूल की मानवी जांगिड व रा.उ.मा.वि. क्रिश्चयनगंज की साहिब को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हॉकी प्रतियोगिता में पृथ्वीराज चौहान एकादश विजेता कानपुरा उपविजेता
हॉकी प्रतियोगिता में एकादश पृथ्वीराज चौहान एकादश विजेता जितेंद्र चौधरी, साहिल चंदेल, सचिन चौधरी, हिमांक मिश्रा, भव्य भट्ट, आदित्य सिंह भाटी, रुद्राक्ष गुर्जर, कुलदीप सिंह, अविनाथ शेखर, उदय भाट, देवेंद्र नाथ योगी, रोहन गोरा, साद मोहम्मद, दर्शील शर्मा, प्रीतम भाट, सक्षम डांगी, चयन बालम, आकाश जैन को सम्मानित किया।
उपविजेता टीम कानपुरा क्लब कानपुरा सत्यनारायण जाट, मोहित बैरवा, सुनील वैष्णव, बलवीर चौधरी, शैतान खारोल, संदीप सीवासिया, शक्तिमान, प्रहलाद चौधरी, लक्ष्मी चंद, परमेश्वर, खुशीराम, सुल्तान, हंसराज, ध्रुव राज सिंह चौहान, सार्थक वासवानी, मयंक दारा, ऋषि शर्मा, हनतरंदज सिंह को सम्मानित किया गया।
टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
विजेता: अण्डर 12 बॉयज में विस्मय, अण्डर 14 बॉयज सौदादरा, अण्डर 12 गर्ल्स रूद्राक्षी, अण्डर 14 गर्ल्स सान्वीं मेहर, पुरूष सिंगल जिगियाश, पुरूष डबल निखिल-हर्ष, महिला सिंगल सान्वी मेहरा, महिला डबल साक्षी-जिगियांशी विजेता रही और बाद में सम्मानित किया गया।
उपविजेता: अण्डर 12 बॉयज में समर्थ, अण्डर 14 बॉयज भव्य राज, अण्डर 12 गर्ल्स परीधी, अण्डर 14 गर्ल्स भुवी मिश्रा, पुरूष सिंगल हर्षपाल, पुरूष डबल लव कुमार-राहुल बी., महिला सिंगल साक्षी, महिला डबल भुवी-सान्वी विजेता रही और बाद में सम्मानित किया गया। राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को करणी एकेडमी लोहागल द्वारा मंेडल से किया सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर निगम, पर्यटन विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति तथा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर का सहयोग रहा। ़
संपत सांखला
(समन्वयक)
9414003177