आज दिनांक 17 जून 2025 – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा व सचिव कैलाश झालीवाल से की वन टू वन मुलाकात।
डॉ. लारा ने बताया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डटोसरा ने दो दिवसीय मीटिंग में पी.सी.सी ऑब्जर्वर की मीटिंग ली। उसी के मद्देनजर आज डॉ. लारा व झालीवाल से गोविंद सिंह डटोसरा ने वन टू वन मुलाकात कर उनसे विधानसभा क्षेत्र के फीड में लेकर के संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। आगामी पंचायती व नगर पालिकाओं के चुनाव से पहले संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
डॉ. लारा और झालीवाल ने भी डटोसारा को विश्वाश दिलाया की चुनाव से पहले संगठन के सभी पदों को भर दिया जाएगा और संगठन को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया जाएगा।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478