विदिशा।आज 30जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर सभी मित्रों ने मिलकर मनाया ।सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा के अध्यक्ष एव राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के स्वास्थ्य अच्छा रहे और उनको शुभकामनाएं दी सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा के सचिव राजीव भार्गव के द्वारा एवं अन्य आनंदक डॉ शिवराज सिंग ठाकुर,अंजेश झरिया अरविंद अवस्थी, उमेश ताम्रकार संजीव शर्मा एवं अन्य आनंदको के द्वारा मित्रता दिवस पर उनके घर पर जाकर उनके उनका उत्साह और मनोबल बड़े ओर स्वस्थ रहे। मित्रता दिवस पर मित्रों से मिलकर उन्हें बहुत मानसिक रूप से उनका मनोबल बढ़ाया और वह स्वस्थ होकर फिर से आनंद के लिए अपनी सेवा भाव जो करते आ रहे हैं वह करें सर्वोदय आनंद क्लब के सचिव ने बताया कि की विजय कुमार श्रीवास्तव बिल्कुल स्वस्थ है और कंप्लीट रेस्ट रहेगा और सभी मित्रों से अनुरोध की मित्रता दिवस पर उन्हें जरूर उनके मनोबल बढ़ाने के लिए बहुत शुभकामनाएं बधाई दें।