चारण साहित्य समारोह 2025 रविवार 9 नवम्बर को

चारण साहित्य शोध संस्थान माकड़वाली रोड, अजमेर मैं दिनांक 9 नवंबर को चारण साहित्य समारोह रू 2025का आयोजन किया जायेगा । संस्थान के अध्यक्ष श्री भंवर सिंह चारण सेवानिवृत आईएएस ने बताया कि समारोह दो क्षेत्र में आयोजित होगा।
प्रथम सत्र समय प्रातः 10 बजे से आरंभ होगा जिसमें शिरोमण भक्त कवि महात्मा ईसरदास बारहठ  पर केन्द्रित  साहित्यिक परिचर्चा में मुख्य वक्ता श्री  अम्बादान जी रोहड़िया एवं पद्मश्री डॉ. चन्द्रप्रकाश जी देवल होगें। चारण साहित्य और उसकी चुनौतियाँ विषय पर आयोजित साहित्यिक परिचर्चा में मुख्य वक्ता  प्रो. गजादान जी चारण एवं श्री गिरधरदान जी दासोड़ी होगें ।श्री  ओंकार सिंह लखावत द्वारा हमारे यशस्वी पुरखे एवं परम्परागत बहियाँ विषय का प्रतिपादन किया जायेगा ।

चारण साहित्य में शोधकार्य संग्रहण, शोध व प्रकाशन के विलक्षण कार्यकर्ता – श्री रतुदान जी रोहड़िया पर  शोधपत्र का  वाचन रू डॉ. तीर्थन्कर रोहड़िया द्वारा किया जायेगा। समारोह में पुस्तक विमोचन का भी कार्यक्रम है जिसमें  पद्मश्री डॉ. चन्द्रप्रकाश जी देवल द्वारा सम्पादित पुस्तक हरिरस का तथा श्री ओंकार सिंह लखावत द्वारा रचित पुस्तक ष्हिंगलाज शक्तिपीठ का  डा. देवेन्द्र जी गढ़वी द्वारा रचित पुस्तक चारण साहित्य रत्नमाला ष्का विमोचन किया जायेगा ।

द्वितीय सत्र समय रू अपराह्न 2 बजे से होगा जिसमें डा. शक्तिदान कविया स्मृति डिंगल साहित्य सम्मान श्री गिरधरदान जी रतनू दासोड़ी को दिया जायेगा इसके साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा , राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा  तथा न्यायिक सेवा में चयनित चारण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा रावल महानुभावों का  भी सम्मान होगा समारोह में  चारण साहित्य में शोध करने वाले ..शोधार्थियों को  चारण साहित्य शोध सम्मान 2025  भी प्रदान किया जायेगा 6 नवम्बर को आयोजित चारण को जानो प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को भी पारितोषिक दिया जायेगा।

अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा के अध्यक्ष श्री सी.डी. देवल साहब द्वारा आशीर्वचन दिया जायेगा ।समारोह में  श्री पुष्पदान जी गढ़वी, प्रो. अम्बादान जी रोहड़िया ,श्री राजेन्द्रसिंह जी रतनू पद्मश्री डॉ. सी.पी देवल सा,श्री भैरूसिंह जी सौदा अध्यक्ष, मेवाड़ चारण महासभा,श्री कल्याणसिंह जी कविया,श्री ओंकारसिंह जी लखावत, श्री भंवर सिंह चारण ,श्री नरेन्द्रसिंह जी कविया ,प्रो. एच. डी. चारण सा,श्री जयसिंह जी किनियाँ,श्री बादलसिंह जी ,श्री भंवरदान जी देपावत ,डा सरोज लखावतके साथ निर्वाचित जिलाध्यक्ष, चारण समाज के समस्त सम्मानीय समस्त संस्थानो एवं प्रन्यासों के सम्मानीय अध्यक्ष शिरकत करेंगे। समारोह  में श्री शुभम देथा एवं  डा. भगवती सिंह बारहठ, अजमेर का विशेष सहयोग रहेगा।

सरोज लखावत,
महामंत्री,
मो.7597946418

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!