जिला निर्वाचन अधिकारी ने की जिले में एसआईआर की समीक्षा
कोई पात्र व्यक्ति नहीं छूटे, बीएलओ व सहायक तेजी से करें काम
ई.एफ. वितरण व मैपिंग में तेजी लाने के निर्देश
अजमेर, 8 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने कहा कि मतदाता सूचियों का विशेष गहन निरीक्षण (एसआईआर) एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी गंभीरता एवं निष्पक्षता से काम करें। कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में जोड़े जाने से नहीं छूटना चाहिए। गणना प्रपत्र वितरण एवं मैपिंग का काम तेजी से किया जाए। इसके साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत व्यक्तियों का डाटा भी तैयार किया जाए। आमजन में जागरूकता के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाया जाएं। इस काम में सभी सहायक विभाग भी पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने शनिवार को जिले में एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने इससे जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और वॉलंटियर्स को निर्देश दिए कि गणना प्रपत्र वितरण और मैपिंग के काम में तेजी लाएं। इसके लिए अजमेर उत्तर, दक्षिण, किशनगढ़, केकड़ी, पुष्कर और नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। उन्हें निर्देश दिए गए कि योजनाबद्ध रूप से काम करें ताकि तय समय सीमा में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा सके। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत व्यक्तियों का डाटा भी अपडेट किया जाए ताकि वास्तविक स्थिति का पता लग सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि निचले स्तर तक योजनाबद्ध रूप से काम किया जाए। इस कार्य में लगे बीएलओ और उनके सहायक वॉलंटियर्स टीम के रूप में काम करें और निर्धारित समयावधि में मैपिंग व ईएफ वितरण का कार्य करें। आमजन को जागरूक करने के लिए स्वीप व आईईसी गतिविधियां भी बढ़ाई जाएं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विशेष फोकस कर काम किया जाए।
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधी समस्त प्रगति रिपोर्ट, मैपिंग की स्थिति, राज्य एवं जिला स्तर से तुलनात्मक स्थिति, वॉलेंटियर्स की क्रियान्विति, हेल्प डेस्क की वास्तविक स्थिति, शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वयं सेवक, जमादार की स्थिति, कम प्रगति वाले बीएलओ की सूची, बीएलए की स्थिति, ई.एफ. डिस्ट्रीब्यूशन भौतिक एवं बीएलओ एप पर कार्य के दौरान प्राप्त शिकायत एवं निस्तारण, हेल्प डेस्क की वास्तविक क्रियान्विति की स्थिति, ईआरओ स्तर पर तकनीकी हेल्प डेस्क की स्थिति, आगामी कार्य प्रणाली संबंधित समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।