वार्ड 8 एवं 11 के मध्य होगा खिताबी मुकाबला
विजेताओं को ट्रॉफी के साथ मिलेगें नगद पुरस्कार
अजमेर 11 नवम्बर। अजयमेरू जन कल्याण सेवा समिति, अजमेर के तत्वाधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह बुधवार, 12 नवम्बर 2025 को दयानन्द कॉलेज ग्राउण्ड, ब्यावर रोड, अजमेर पर आयोजित किया जायेगा। इससे पूर्व वार्ड 8 एवं 11 के मध्य खिताबी मुकाबला खेला जायेगा।
आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा के अनुसार 26 अक्टूबर से शुरू किये गये गये इस क्रिकेट महोत्सव का समापन बुधवार, 12 नवम्बर को प्रातः 9 से वार्ड 8 एवं 11 के मध्य खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले के साथ होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष आंेकार सिंह लखावत होगें व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा करेगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मनोज जी बहरवाल प्राचार्य एसपीसीजीसी, लक्ष्मीकरण शर्मा प्राचार्य दयानन्द कॉलेज, सीताराम गोयल उद्योगपति, पवित्र कोठारी उद्योगपति, अनिल आसनानी उद्योगपति, राजा थारानी सतगुरु समूह व पुष्पेन्द्र चावला उद्योगपति होगें।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सम्पत सांखला के अनुसार विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रूपये व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 21 हजार रूपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। इसके अतिरिक्त महोत्सव के श्रेष्ठ गेंदबाज, बल्लेबाज, क्षेत्ररक्षक को विशेष पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। नानकराम साईकिल वालों की ओर से महोत्सव के मैन ऑफ दी सीरीज को साईकिल भेट की जायेगी साथ ही खेल महोत्सव में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान की जायेगें साथ ही दोनों सेमी फाइनल मुकाबलों के तीन अतिरिक्त विशेष पुरस्कार व प्रत्येक मैंच के मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार भी दिये जायेगें। इस खेल महोत्सव के सफल आयोजन हेतु तकनीकी समिति से जुड़े एम्पायर, स्कोरर, उद्धघोषक व अन्य को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।
आयोजन समिति ने शहर के सभी खेल प्रेमियों, एवं नगरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
शैलेन्द्र सिंह परमार
महासचिव
9828191081