मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का जिला अधिवेशन आगामी 13 दिसम्बर को

अजमेर 10 नवम्बर- राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का जिला अधिवेशन आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा उक्त निर्णय अजमेर कार्यसमिति की बैठक में लिया गया।
अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि अधिवेशन की तैयारी के लिये एक कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें अमृत अग्रवाल, वंशप्रदीप सिंह, राजेश किशनानी, व विमल गुरू, राजकुमारी लखवाणी, दीपक मण्डोलिया को सम्मिलित किया गया है। अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द सिंह राव (उदयपुर) महामंत्री कमलेश शर्मा (जयपुर) प्रदेश संरक्षक अनूप सक्सेना (जयपुर) प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महासंघ प्रभारी करण सिंह सहित विभिन्न वक्ताओं का मार्गदर्शन व संगठन पर चर्चा की जायेगी।
आज की बैठक में मंत्रालयिक सवंर्ग के मांग पत्र पर राज्य सरकार से अब तक हुई वार्ता का विवरण, स्थानांतरण नीति की पालना, पदौन्नति समिति की ष् शीघ्र बैठकें आयोजित कर विभागवार पदौन्नति आदेश जारी करने के साथ संगठन की गतिविधयों पर चर्चा की गई। राज्य सरकार मंत्रालयिक सवंर्ग के निजी सहायक वर्ग के पदनाम व वेतनमान परिर्वतन पर भी शीघ्र निर्णय लेने की मांग की गई क्योंकि इस सवंर्ग को भी पांचवी पदौन्नति का लाभ मिलना चाहिये। बैठक में यह भी तय किया गया कि 30 जून को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को वेतनवृद्धि को पेंशन सम्बन्धी समस्त परिलाभों में जोडा जाये। आरजीएचएस योजना में निजी चिकित्सालय में कर्मचारियों को पूर्ण सुविधा के साथ भारत सरकार द्वारा गठित आठवें वेतन आयोग के लिये आभार प्रकट किया गया।
बैठक में मंत्री लक्षमणदास तुनगारिया, किशनगोपाल भाटी, प्रणव जायसवाल, रमेश चन्द, विवके सारस्वत, वंशप्रदीप सिंह, दीपक मंडोलिया, विमल गुरू,   सहित कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
(अनिल जैन)
9351713907

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!