_*मुख्य परीक्षा परिणाम में साक्षात्कार के लिए सफल एवं हॉरिजोंटल श्रेणी के असफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना का अवसर*_
अजमेर, 12 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे हॉरिजोंटल श्रेणी- (विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी व दिव्यांग वर्ग) के अभ्यर्थियों तथा साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्राप्तांको की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के तहत 2 जनवरी 2025 को जारी मुख्य परीक्षा परिणाम में साक्षात्कार हेतु सफल रहे अभ्यर्थियों के साथ ही उक्त वर्णित श्रेणी व वर्ग के असफल अभ्यर्थियों को यह अवसर दिया जा रहा है। उक्तानुसार अभ्यर्थी 17 से 26 नवंबर 2025 की रात्रि 12 बजे तक पुनः गणना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्राप्तांकों की पुनः गणना के लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड में उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्राप्तांकों की पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रु की दर से शुल्क का ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा। ऑफलाइन रूप से प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र एवं शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा। नियमों में प्राप्तांकों की पुनर्गणना का प्रावधान है। नियमों में विहित प्रावधान के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन अनुमत नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के अंतर्गत मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों (उक्त वर्णित श्रेणी व वर्ग के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त) को 3 से 12 अप्रेल 2025 तक प्राप्तांको की पुनर्गणना का अवसर पूर्व में दिया जा चुका है।