भाजपा पार्षद दल ने दिया दो घंटे धरना

अजमेर। फॉयसागर उद्यान पर 6 फरवरी को नगर निगम की आयोजित होने वाली साधारण सभा के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक भागीरथ जोशी और पार्षद जे के शर्मा के नेतृत्व में भाजपाई पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर मंगलवार सुबह 11 बजे 1 बजे तक दो घ्ंाटे का धरना देकर विरोध प्रदर्शित किया। पार्षद जे के शर्मा ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत निगम परिसर से बाहर जीसी पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है। इसी को लेकर सोमवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया और आज धरने का आयोजन किया गया।
दूसरी ओर नगर निगम सीईओ विनीता श्रीवास्तव ने दलील दी की फॉयसागर उद्यान भले ही श्रीनगर पचांयत समिति में आता हो, लेकिन उद्यान निगम की सम्पति है, जहां पूर्व निर्धारित जीसी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में स्थान परिवर्तन संभव नहीं। वैसे भी निगम परिसर में वर्तमान सभा भवन छोटा पड़ता है।
error: Content is protected !!