अजमेर। गुरूवार को माननीया नसीम अख्तर इंसाफ, शिक्षा राज्यमंत्री महोदया भोपाल से दिल्ली जाऐंगी, एवं माननीया मंत्री महोदया दिनंाक 08.03.2013 व 09.03.2013 को पारलियामेन्ट हाउस एनएकसी न्यू दिल्ली में कॉमनवेल्थ वुमन पारलियामेन्टरीयन इण्डिया रिजन सेमिनार द्वारा आयोजित जेन्डर जस्टीस एण्ड रेस्पोन्सीव गवरमेनस विषय के कान्फ्रेन्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इनके साथ राजस्थान विधानसभा की महिला विधायक श्रीमति प्रमिला कुण्डारा व श्रीमति सज्जन कटारा भी इस कॉन्फ्रेन्स में भाग लेंगी। इसमें लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार व अन्य महिला सांसद व अन्य मंत्री भाग लंेगे।