अजमेर 16 मार्च। 31 वर्षीय गौ पर्यावरण चेतना पद यात्रा के अवसर पर आजाद पार्क में आयोजित गौ कथा और नानी बाई के मायरे की कथा का आज भगवान कृष्ण द्वारा 56 करोड़ का मायरा भर कथा का समापन्न किया।
प्रवक्ता ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि आजाद पार्क में दोपहर 12 बजे से धर्म प्रेमियों की आवक शुरू हो गई थी एवं दोपहर 03 बजे से सन्त श्री जगदीश गोपाल जी के श्री मुख से गौ कथा आरम्भ हुई। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र भांवता, बुधवाड़ा, पीचोलिया, पुष्कर व हल्दीघाटी से करीब 500 धर्म प्रेमी भक्तों का समूह आया। सभी ने गौ कथा के अन्तिम दिन गऊ की पूजा अर्चना करके परिक्रमा की व सुख शान्ति व समृद्धि की कामना की।
कथावाचक संत जगदीश गोपाल महाराज ने बताया कि जब 05 वर्ष पश्चात भी वल्लभ दास जी के कोई सन्तान नहीं हुई तो उन्होने गौ पूजा प्रारम्भ की और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जब गौ बचेगी तो ही समाज में सुख शान्ति आयेगी।
उपाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि इस मौके पर कथा का श्रवण करने विधायक श्रीमती अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, महापौर कमल बाकौलिया, शहर काग्रेंस अध्यक्ष महेन्द्र जी रलावता, राष्ट्रीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नीरज जैन, वी.एच.पी. के केन्द्रिय मंत्री उमाशंकर शर्मा, प्रो. बी.पी. सारस्वत, विश्व हिन्दू परिषद के सहायक मंत्री जगदीश काकांणी, मोहन जी खण्डेलवाल ने गौ की आरती उतार कर देश में सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। वहीं आयोजन में सर्वधर्म मैत्री संघ से जूड़े सभी धर्मो के लोगो ने गौ कथा का श्रवण कर महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया।
प्रवक्ता सोमानी जी ने बताया कि आज पुरे शहर में 257 धर्म प्रेमियों व 13 धर्म महिलाओं के जडुलें की चर्चा का विषय रहा। गौ कथा समिति के संयोजक सम्मान सिंह ने पधारे हुए सभी महाराज श्री और आगन्तुकों का स्वागत और धन्यवाद दिया।
कथा के पूर्ण आहुत के दिन महापौर कमल बाकोलिया एवं संरक्षक आनन्द अरोड़ा ने महाराज श्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं संयोजक ओम प्रकाश सोमानी और उपाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा ने समाजसेवी संस्थाऐं, विकास समितियां व धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्ष और सचिवों को दुपट्टा और माल्यापर्ण कर एवं श्याम सेवक संघ के सुरजमल गोयल को उत्तम जल व्यवस्था व अन्य सहयोग के लिये सम्मानित किया और गौ कथा समिति के कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
-ओम प्रकाश सोमानी, प्रवक्ता
श्री गौ कथा-समिति, अजमेर
मो. 9530101234

