संजय दत्त को बचाने केलिए बॉलीवुड का मीडिया कैंपेन

sanjay dattYashwant Singh : 1-…मीडिया वालों की पोल खोलने के लिए चर्चित वेबसाइट भड़ास4मीडिया का संस्थापक और संपादक होने के कारण मुझे यानि यशवंत को इन बड़े मीडिया घरानों ने फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भिजवा दिया, जमानत न होने देने के लिए हर संभव कोशिश कर 68 दिनों तक जेल में पड़े रहने दिया…

2-….मेरी गिरफ्तारी के महीने भर बाद भड़ास के कंटेंट एडिटर अनिल के खिलाफ भी मीडिया घरानों ने फर्जी केस दर्ज कराकर व पुलिस पर दबाव बनाकर गिरफ्तार करवा दिया और जेल भिजवा दिया… क्योंकि मेरे जेल जाने के बाद भी मीडया के खिलाफ भड़ास निकालते रहने का दुस्साहस कर रहे थे अनिल…

3- …और अब, असली मामले के अपराधी सिने स्टार संजय दत्त को जेल जाने से बचाने की मुहिम में जुट गए हैं बड़े बड़े मीडिया घराने… बताया जा रहा है कि बालीवुड की तरफ से करोड़ों अरबों रुपये मीडिया में पंप कर दिया गया है और मीडिया घराने पैसे के बल पर ऐसे ऐसे तर्क दे रहे हैं, इस कदर हवा बना रहे हैं कि अपराधी संजय दत्त फिर जेल न जा पाए…

4-…मजेदार यह है कि उन दिनों यशवंत की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस काउंसिल चेयरमैन काट जू ने एक शब्द नहीं बोला.. उसे लोगों ने शिकायत मेल की कि मीडिया के करप्शन को एक्सपोज करने के कारण यशवंत को फर्जी मामलों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है पर काट जू के दिल-दिमाग पर जू तक नहीं रेंगी.. हिप्पोक्रेट साला… आज वह संजय दत्त की रिहाई के लिए मुहिम चला रहा है… कभी ये सिने स्टारों को ज्यादा कवरेज देने के लिए मीडिया की आलोचना करता था, आज यह अपराधी सिने स्टार को जेल जाने से रोकने के लिए अभियान का अगुवा बन रहा है… कहीं बालीवुड से फ्लडेड मनी का असर तो नहीं….!!!!!!

लोकतंत्र है जनाब… यहां दो और दो अक्सर चार नहीं होता. सुविधा के हिसाब से तीन, एक और पांच भी हो जाता है…

खैर, मैं रोने का आदी नहीं और शिकायत प्रेमी जीव नहीं, जो भी घटित होता है उसमें मैं मौज-मजा-आनंद तलाश लेता हूं…. वो चाहे जगह जेल हो या रेल हो या खेल हो..

चीयर्स… मुर्गा बनाने जा रहा हूं, दिल्ली में अकेले हूं… जिसे आना हो आ जाए… साथ बैठ कर खा पी जाए.. पता नहीं कब फिर जेल की नौबत आ जाए… इसलिए हर एक पल को इत्मीनान से जिया जाए…

भयमुक्त रहिए, काम पर चलिए… जय हो
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वाल से

error: Content is protected !!