
अजमेर। आम आदमी पार्टी ने अजमेर जिला माध्यमिक शिक्षा कर्मचारी संघ अजमेर शाखा के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है कि पार्टी के सूचना का अधिकार प्रभारी तरुण अग्रवाल ने मकहमा कर्मचारी गीता सेन के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार किया।
पार्टी के अजमेर जिला संयोजक श्रीमती कीर्ति शर्मा पाठक ने बताया कि घटनाक्रम इस प्रकार हुआ-तरुण अग्रवाल के सुबह 10.10 बजे दफ्तर पहुंचने पर काफी कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं थे। अग्रवाल आरटीआई का एक आवेदन देने गए थे। कार्यालय की पत्र प्राप्ति लिपिक गीता सेन अपनी सीट पर नहीं थी। कार्यालय के अन्य उपस्थित कर्मचारियों ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया। उस समय तक कोई अधिकारी भी कार्यालय में नहीं आया था। तरुण अग्रवाल पुन: 10.30 बजे कार्यालय गए तो वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की लिपिक गीता सेन की ड्यूटी बी.एल.ओ में होने की वजह से देरी से आयी है, जबकि गीता सेन ने कहा की वह समय पर आयी थी और शौचालय गयी थी। पूरे घटना क्रम में तरुण अग्रवाल ने पूर्ण रूप से शालीनता से व्यवहार किया था और किसी से भी किसी भी प्रकार का कोई भी अभ्रद व्यवहार नहीं किया था। इस का प्रमाण वीडियो के रूप में पार्टी के पास मौजूद है। आम आदमी पार्टी सरकारी कर्मचारियों के देर से दफ्तर आने की भत्सर्ना करती है और सरकार से इस मामले को बारीकी से जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है तथा अपनी गलती छिपा कर झूठा मामला बना कर संघ को गुमराह करने की गीता सेन की साजिश का पर्दाफाश करने की मांग करती है। साथ ही सरकार से अपील करती है कि यदि किसी भी सरकारी कार्मिक या अधिकारी की अन्यत्र ड्यूटी लगाई जाती है तो किसी जिम्मेदार व्यक्ति को उस का कार्यभार दिया जाए ताकि आम जनता को अपना काम कराने हेतु ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़ें।