अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में कुल सचिव सुरेश सिंन्धी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय अधिकारी और कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि और आरपीएससी और जिला परिषद से बुलाये गये दो विशेषज्ञों की मौजुदगी में शनिवार को पदोन्नति के कार्य को लेकर चर्चा की गई। सुरेश सिन्धी ने बताया कि पिछले 8-10 सालों से विश्वविद्यालयांे में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हुई है। अब जल्द ही सभी विभागों में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जायेगी जिसे लेकर चर्चा की जा रही है।