अजमेर। आदि गौड़ एवं सनाढ्य ब्राह्मण समाज सुधार संस्था द्वारा विशाल परिचय सम्मेलन रविवार 9 जून को कचहरी रोड़ स्थित रेल्वे बिसिट में आयोजित किया गया। सम्मेलन में गौड़ और सनाढ्य ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का आपस में परिचय कराकर जोड़े बनाये गये। बड़ी संख्या में युवको की मौजूदगी के बावजूद युवतियों की संख्या का अनुपात कम ही रहा। आखिर 10 युवक युवतियों के आपस में परिचय कराकर जोड़े तय किये गये। इस मौंके पर संस्था के अध्यक्ष जयकिशन शर्मा, महामंत्री हरीनारायण शर्मा, सचिव वेदप्रकाश शर्मा सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य और समाज बंधु मौजूद थे।
1 thought on “आदि गौड़ एवं सनाढ्य ब्राह्मण समाज द्वारा 8वां विशाल परिचय सम्मेलन”
Comments are closed.
Happy new years 2017