कटारिया की जमानत पर निर्णय 5 को

gulab chand katariya 1उदयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की जमानत अवधि पर निर्णय 5 जुलाई को सुनाया जाएगा। पूर्व में 25 जून को बहस पूरी हो गई थी जिस पर निर्णय 27 जून को सुनाया जाना था। शहर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट ने बहस में दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला 27 जून तक के लिए सुरक्षित रखा। लेकिन 27 जून को मुंबई न्‍यायालय के न्‍यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण अब अगली तिथि 5 जुलाई दी गई है। http://udaipurnews.in

error: Content is protected !!