सड़क सुरक्षा सप्ताह पर संस्कृति द् स्कूल में कार्यषाला

DSC02822अजमेर! भारत सड़क दुर्घटना में प्रथम स्थान पर है, जिसका मुख्य कारण है यातायात नियमों व संकेतों की जानकरी व जागरूकता के प्रति उदासीनता । यदि पैदल चलने वाल,े दुपहिया व चारपहिया वाहन चालक यातायात संकेतों को अच्छी तरह समझ कर पालन करें तो निष्चय ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है । ये विचार रखे यातायात इंस्पेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने
संस्कृति द् स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यषाला में। उन्होंने प्रोजेक्टर पर स्लाइड शो यातायात के नियम समझाए तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रष्नों के उत्तर देकर सही दिषा निर्देष दिए। कार्यषाला का मुख्य आकर्षण थी मोबाइल वैन जिसमें यातायात की समस्त जानकारी स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी । विद्यार्थियों ने वैन की कार्यषैली को समझा । निःषुल्क वितरित की गई बुकलेट के
द्वारा भी सभी ने यातायात संकेतों का सही ज्ञान प्राप्त किया ।
-अमरेन्द्र मिश्रा,
प्राचार्य

error: Content is protected !!