मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार अतिमहत्वकाशीं योजनाएं कक्षा 8 के प्रथम व ,10 व 12 के प्रथम 10,000 मेरिट युक्त छात्र-छात्राआंे को को सत्र 2011-12 व 2012-13 मंे लैपटाप ,कक्षा 8 के सत्र 2012-13 के मैरिट सख्यंा 2 से 11 तक के विद्यार्थियों को पी सी टेबलेट की 6000/- रूपये प्रति छात्र से राशि उपलब्ध कराना तथा कक्षा 9 में सत्र 2012-13 व 2013-14 की प्रवेशित बालिकाअंो को साईकिल की 2500/- रूपये राशि प्रदान कराना है । इस क्रम में निम्नांिकत कार्य योजना की क्रियान्विति अनिवार्यतः सुनिश्चत की गई है
इस कार्यालय /बी ई ई ओ द्वारा विद्यालय के खाते में पीसी टेबलेट की डाली गई राशि पात्र विद्यार्थियों के खाते मे चैक द्वारा जारी की जाना सुनिश्चत करेगे व इसकी सूचना अविलम्ब इस कार्यालय केा प्रमाणपत्र के रूप देवें ।
ब्लॉक के लैपटाप ब्लॉक के राउमावि के प्रधानाचार्य (नोडल) व सम्बन्धित बीईईओ(सहनोडल) को सत्र 2011-12 प्रथम चरण के लैपटाप दिनांक 23 जुलाई 2013 को प्रातः 9.00 बजे से राउमावि जवाहर से ब्लॉक वार वितरण किये जाएगें । इस हेतु नोडल व सह नोडल संख्या अनुसार व मौसम के अनुकुल सुविधायुक्त वाहन लाएगंे ।
प्रथम चरण के 1642 लैपटाप हेतु पात्र छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरण दिनंाक 25 जुलाई 2013 से किया जाना है ।
जिला स्तरीय समारोह हेतु 35000/-रूपये व ब्लॉक स्तरीय समारोह हेतु 20000/- रूपये आबंटन किये गये है ।
जिला स्तरीय समारोह दिनांक 25 जुलाई 2013 को माननीय प्रभारी मंत्री महोदय के मुख्याआतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर अजमेर में आयोजन होगा जिसमें चयनित कक्षा 8,10 व 12 के माध्यमिक प्रथम मा0द्वितीय,प्रा0शिक्षा व संस्कृत शिक्षा के 100विद्यार्थियो ंको लैपटाप वितरण तथा 50 छात्राआंे को समारोह में साईकिल हेतु 2500/-रूपये का चैक जारी किया जाएगाा । जिला स्तर पर अजमेर शहर के शेष विद्यार्थियों कोलैपटाप दिनांक 26 व 27 जुलाई 2013 को राउमावि जवाहर से विद्यालय के लैटर पैड ,परिचय पत्र तथा अंकतालिका व जारी प्राप्ति पत्र के आधार दिये जाएगे ।
दिनांक 25 जुलाई 2013 से सभी विद्यालयों में जिला व ब्लॅाक पर चयनित छात्राओं केा छोडकर अन्य पात्र बालिकाओं को साईकिल का चैक वितरित किये जाएगें। कक्षा 9 मे नवप्रवेशित छात्राओं की राशि रामसा के खातें में स्थानयी कार्यालय द्वारा डाली जा चुकी है । 15 जुलाई तक छात्राओं की प्रवेश सुचना अविलम्ब वाहक स्तर पर स्थानयी कार्यालय देवंे ताकि शेष राशि आबंटित की जा सके
ब्लॉक स्तर पर समारोह दिनांक 26 जुलाई 2013 से 29 जुलाई 2013 तक सम्बन्धित जनप्रतिनिधी की उपस्थिति ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में में आयोजित होगें जिसमें जिला स्तरीय समारोह के अनुसार 100 लैपटाप व 50 साईकिल चैक चयनित विद्यार्थियों को वितरण किये जाएगें। ब्लॉक पर चयनित के अतिरिक्त शेष लैपटाप जिला अनुरूप दिनांक 26 जुलाई व 27 जुलाई 2013 तक वितरित किये जाएगे ।
सम्बन्धित सभी संस्थाप्रधान अपने ब्लॉक के राउमावि से (नोडल /सहनोडल) से बिन्दू संख्या 5 के अनुसार प्राप्त करेंगें। व निधारित प्रारूप् मे पावती देंगे ।
विद्यालय द्वारा स्थानीय कार्यालय को प्रेषित सत्र 2011-12 के कक्षा 8 प्रथम तथा कक्षा 10 व 12 की बोर्ड द्वारा जारी सूची अनुसार पात्र विद्यार्थियों को संस्थाप्रधान लैपटाप दिलवाया जाना सुनिश्चित करे। जिसकी सूची बजवतण्पद पर उपलब्ध है। कक्षा 8 के लैपटाप लाभार्थी का अविलम्ब परिचय पत्र संस्था प्रधान बनाया जाना सुनिश्चि करेगें । जिसे लैपटाप प्राप्ति हेतु छाया प्रति के रूप दिया जाना सुनिश्चित करे ।
जिन विद्यालयों मे सस्था प्रधान का पद रिक्त है कार्यवाहक संस्थाप्रधान साईकिल राशि / पीसी टेबलैट राशि वितरण हेतु अपने हस्ताक्षर जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षर करा कार्य निष्पादन कराना सुनिश्चित करेगे ं
ब्लॉक स्तर पर सत्र 2012-13 द्वितीय चरण के लैपटाप का 4 अगस्त 2013 को पहुचाना पुर्वानुसार होगा । सभी ब्लॉक पर द्वितीय चरण के लैपटाप कक्षा 8 10 व 12 के सत्र 2012-13 के प्रतिभावन चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 05 से 08 अगस्त 2013 तक वितरण किये जाएगंे । द्वितीय चरण में 1645 विद्यार्थियांे को लैपटाप वितरण होगें ।
-भागचन्द मण्डरावलिया
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक प्रथम अजमेर