केकड़ी / बीती रात शहर के बस स्टेण्ड के पास स्थित कोहीनूर वॉच हाउूस नामक एक मोबाईल की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर यहां से कई मोबाईल हैण्डसेट्स व अन्य सामान उड़ा कर रफूचक्कर हो गये। सुबह जब दुकान के मालिक दीपक सिंधी को किसी ने फोन करके बताया तब उसे मालुम हुआ और वह दुकान पहुंचा तो पाया कि चोर पीछे के रास्ते सीढ़ी के सहारे उसकी दुकान की छत पर चढ़े और छत पर लगे दरवाजे को तोड़ कर अन्दर घुसे तथा चोरो ने दुकान का सारा सामान बिखेर दिया हैं। उसने तुरंत केकड़ी पुलिस को सूचित किया जिसके बाद केकड़ी पुलिस के सोहन लाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
दुकान का मालिक दीपक यहां चायनीज मोबाईल व लेपटोप बेचता हैं जिसके चलते वह पुलिस को अभी पूरी जानकारी भी नहीं दे पा रहा कि उसके यहां से क्या-क्या चोरी हुआ हैं।
बहरहाल सवाल यह उठता हैं कि शहर में सैकड़ों की तादात में पुलिस बल तैयात हैं,बावजूद इसके आखिर चोर इन वारदातों को कैसे अंजाम दे रहे हैं?
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/07/27-07-13-CHORI-1.jpg)
Spelling mistake in this News Heading…
Correct it……….