-सतीश शर्मा- उदयपुर / दिल्ली से चंड़ीगढ़ जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट से एक लाख 80 हजार की चोरी के मामले में डबोक पुलिस ने डबोक एयरपोर्ट से सीसीटीवी फुटेज मंगवाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चड़ीगढ़ निवासी राकेश पुत्र ओमप्रकाश किसी व्यापारिक काम से चंडीगढ़ से फ्लाइट में सवार होकर उदयपुर आ रहा था, तभी एयर इंडिया की फ्लाइट से राकेश के बैग से एक लाख 80 हजार रुपए चोरी हो गए। इस संबंध में राकेश को डबोक एयरपोर्ट पर उतरते समय पता चला, क्योंकि बैग उसके बैग का ताला टूटा था और नकदी चोरी हो गई थी।
इस मामले में अज्ञात के खिलाफ राकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एयर इंडिया के स्टॉफ पर आशंका जताई। इस मामले में डबोक थाने के थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने डबोक एयरपोर्ट से सीसीटीवी फुटेज मंगवाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर पता नहीं चलने पर चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट से सीसीटीवी फुटेज मंगवाए जाएंगे।