उदयपुर. भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम को सक्रिय और मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इसी के तहत शनिवार को उदयपुर में विधानसभावार बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। सम्मेलन में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया व जिला प्रभारी हरि ओमसिंह राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन दो चरणों में होगा। सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक बडग़ांव, गिर्वा, सरदार पटेल और पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, सुंदरसिंह भंडारी, राणा प्रताप और डा. भीमराव अम्बेडकर मण्डलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शाम 6 बजे से 8 बजे तक होगा। सम्मेलन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ ही मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री भी शामिल होंगे। इधर, रविवार को पार्टी कार्यालय पर आईटी सेल की संभाग स्तरीय कार्यशाला होगी।