जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें राज्य में बढ़ रही गौवंश तस्करी का विषय सदन में उठाया। किरण नें कहा कि विगत 2वर्षों में देश में 28000 नए कात्लखानों का पंजीयन किया गया। आज देश में 45000 से अधिक कत्लखाने हो गए है। तस्करों एवं पुलिस में मिलीभगत के कारण गौवंश तस्करी में भारी वृद्धि हुई है। तस्करी की भयावह स्थिति इसी से पता चलती है कि 575 टूके तस्करी करते हुए पकड़ी गई।
किरण माहेश्वरी नें राज्य सरकार पर गौरक्षा की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। बजट में गौशालाओं के लिए 145 करोड़ रूपयों का प्रावधान किया गया किन्तु अभी तक एक रूपया भी किसी गौशाला को नहीं दिया गया है। बीमार एवं दुर्घटना ग्रस्त गौवंश के लिए पृथक अनुदान की व्यवस्था की जाए। किरण ने कहा कि गौवंश तस्करी के प्रकरण में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराए लगाई जाती है। इसमें बहुत थोड़ी सी शास्ति पर तस्कर छूट जाते है। इन प्रकरणों में गौवंश हत्या निषेध-अधिनियम के अन्तर्गत आरोप विरचित किए जाने चाहिए। गौवंश तस्करों की जमानत का अधिकार भी पुलिस के पास नहीं होना चाहिए। शराब तस्करी की तरह इन प्रकरणों में भी न्यायालय में ही जमानत होनी चाहिए।