लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 : नांदसी में हुआ 68.65 प्रतिशत मतदान

अजमेर 2 मई। लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत नांदसी के मतदान केन्द्र क्रमांक 195 पर 68.65 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी के मतदान केन्द्र क्रमांक 195 विधानसभा क्षेत्र मसूदा में पुनर्मतदान हुआ। इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 753 मतदाताओं में से 395 मतदाताओं द्वारा पूर्व में 26 अप्रेल को मतदान किया गया था। यह 52.45 प्रतिशत रहा। गुरुवार को मतदान प्रतिशत 68.65 रहा। यहां 517 मतदाताओं ने मतदान किया इनमें 246 पुरुष तथा 271 महिलाएं हैं। प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। घर-घर जाकर वोट की मनुहार की गई। इससे मतदान में वृद्धि हुई। पुनर्मतदान के लिए प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारी की गई थी। बूथ की वेब कास्टिंग भी की गई थी।

उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथ का निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकगण द्वारा अवलोकन किया गया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सुश्री के. मंजूलक्ष्मी तथा पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक श्री डी. नरसिम्हा किशोर द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार एवं श्री विनीत कुमार बंसल ने भी बूथ पर आकर मतदान दल एवं मतदाताओं के साथ चर्चा की।

उन्होंने बताया कि मतदान बूथ पर ग्यारसी देवी मतदान करने आई थी। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की स्थिति में बूथ पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रविंद्र सिंह एवं एएनएम श्रीमती कृष्णा गर्ग के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। तबीयत में सुधार होने पर उन्होंने मतदान केंद्र आकर मतदान किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!