हाथी भाटा पॉवर हाऊस में प्रषिक्षण षिविर आयोजित

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़,अजमेर शहर वृत के तकनीकी कर्मचारियों का लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 19.11.2013 (मंगलवार) से दिनांक 22.11.2013(षुक्रवार) तक पुराना पावर हाऊस, हाथी भाटा, जयपुर रोड़, अजमेर में प्रारंभ होगा। श्री एन.एस.निर्वाण, अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) एवं प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता, कार्मिक अधिकारी(अ.श.वृ.), अविविनिलि, अजमेर ने बताया कि प्रषिक्षण दिनांक 22.11.2013 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।
प्रषिक्षण में भाग लेने वाले तकनीकी कर्मचारियों को लंच एवं दो समय चाय नाष्ते का प्रबंध भी प्रषिक्षण स्थल पर ही किया जायेगा। प्रषिक्षण के प्रथम दिन चार सत्रों में प्रषिक्षणार्थियों को विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य, लाईनमैन के कर्त्तव्य और दायित्व, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, त्वरित विद्युत विकास और सुधार कार्यक्रम, लाईन का निर्माण, नई लाईनें चालू करना, अर्थिंग, लाईनों का रख-रखाव इत्यादि के सम्बन्ध में भाग लेने वाले तकनीकी कर्मचारियों को विभिन्न तकनीकी एवं विद्युत सुरक्षा विषयों पर विषेषज्ञों द्वारा प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण षिविर के प्रथम दिन दिनांक 19-11-2013 को सुबह 9से 10 बजे तक श्री मुकेष गुप्ता (कार्मिक अधिकारी) द्वारा रजिस्ट्रेषन व नामांकन किया जायेगा , तत्पष्चात अधीक्षण अभियन्ता श्री एन. एस. निर्वाण, श्री एस. एस. षेखावत (सेवा निवृत) , अधिषाषी अभियन्ता श्री राजीव वर्मा , फीडर मैनेजर श्री के. के. बैरवा प्रषिक्षण देंगे ।

error: Content is protected !!