सुरेश रावत के जन सम्पर्क के दौरान जन सैलाब उमडा

suresh01पुष्कर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुरेश रावत ने रविवार को गुदली, दाता, जटिया, बल्वन्ता, नौसल, गुडा, जाट, बिलावट, पालडी, शिवनगर, पनेट आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क किया,ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न सभाओं को सम्बोधित करतें हुए श्री रावत ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने वंसुन्धरा राजे की भाजपा सरकार में लागु कि गई   पिछडे़ वर्गाे की योजनाओं को बन्द कर दिया गया। जिससें प्रदेश कि अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछडे वर्गाे को योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो सका। उन्होंने पिछडें वर्गाे के हितों पर कुठाराघात करनें वाली ऐसी कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील करतें हुए राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार को लाने हेतु भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितानें का आव्हान किया। क्षेत्रवासियों ने श्री रावत के पहुचने पर जगह जगह क्षेत्रिय लोगों ने ढोल ढमाकों एवं गाजे बाजों के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। बलवन्ता गांव में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करतें हुए श्री रावत ने कहां कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बिजली एवं पानी की कटौती, कर किसानों को भारी नुकसान पहुचाया। किसान विरोधी नीती से किये गये काग्रेस सरकार के कार्य को किसान कभी नहीं भूल पायेगा। श्री रावत ने क्षेत्रवासियों से कहां की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को जडमूल से नष्ट कर भाजपा की सरकार बनानें हेतु भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनायें ताकि वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश में किसानों की हितेषी भाजपा सरकार बन सकें। उन्होंने भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनानें का आव्हान किया। इस अवसर पर श्री रावत के साथ भाजपा जगदीश चैधरी, ज्ञानसिंह रावत, ओमप्रकाश भडाणा, राजेन्द्र सिंह रावत, अशोक सिंह रावत, नरपत सिंह रावत, महेन्द्र सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत, घनश्याम जांगिड,अलिखान, आशाराम, रामचन्द्र, रामचन्द्र चोटीया, राजु चैधरी, लच्छाराम, लीला रेगर, भैरू लाल, राकुमार, गुलाब सिंह सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न समाज के नेता एवं समर्थक मौजूद थें।

error: Content is protected !!