कर्मचारियों ने लिया मतदान का संकल्प

beawar samacharब्यावर। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में प्रजातांत्रिक उत्सव आयोजन के तहत निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद द्वारा ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत समस्त राजकीय एवं निजी उपक्रमों में कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों से आग्रह को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार 25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे अपने कार्यालयों में मतदान को लेकर यह संकल्प लिया गया कि ’आगामी एक दिसम्बर को मतदान दिवस के मौके पर मतदान करेंगे और मतदान करवाएंगे ’।
मतदाताओं के रूपमें कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा जो शपथ / प्रतिज्ञा की गई उसका मज़बून अग्रानुसार है: ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्रा में देश में दृढ़ निष्ठा रखते हुए , अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं स्वतंत्रा , निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण निर्वाचनांे की गरिमा को बनाए रखने तथा प्रत्येक निर्वाचन में निर्भय होकर तथा धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा के विचारांे या किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की एतद्वारा प्रतिज्ञा करते हैं। ’’ स्वीप के तहत आयोजित होरहे प्रजातांत्रिक उत्सव के अन्तर्गत ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा में विभिन्न राजकीय एवं निजी संस्थानांे तथा विद्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदाता के रूपमें निर्भयता व स्वतंत्रातापूर्वक एक दिसम्बर मतदान दिवस को अपने मतदान केन्द्र पर निर्धारित अवधि में पहुंचकर मतदान बिना किसी प्रलोभन के साथ करने संबंधी शपथ ली। जिसके फलस्वरूप आगामी एक दिसम्बर को होने वाले मतदान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार मतदान प्रतिशत, गत मतदान की अपेक्षाकृत निश्चित रूपसे बढेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ब्यावर एसडीओ कार्यालय-स्टाफ ने एसडीएम भगवती प्रसाद के निर्देशन में मतदान संकल्प लिया तथा मतदान करने एवं कराने की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर कार्यालयी कार्मिकों, प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों/अधिकारियों के साथ-साथ कार्यालय में राजकीय कार्य प्रयोजन से आएं नागरिकों ने भी मतदाता के रूपमें उक्त कार्यक्रम का दृश्य देखा। तहसील कार्यालय ब्यावर परिसर में तहसीलदार मदनलाल जीनगर तथा सहायक रजिस्ट्रार भंवर सिंह राठौड के निर्देशन में कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों ने मतदान संकल्प लिया तथा मतदान संबंधी शपथ ली। प्रधानाध्यापक गोपाल लाल सैन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालजी मैाहल्ला ने बताया कि उनके स्वयं सहित विद्यालय स्टाफ श्रीमती गंगा कृपलानी, किरण शर्मा, शायरा बानो, सीमा शर्मा एवं नीलम शर्मा ने मतदान करने तथा अन्य लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लेकर एसडीओ को सूचित कर दिया गया है।
जवाजा के बीसीएमओ डॉ0 सी.एल. परिहार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा तथा बीसीएमओ कार्यालय-स्टाफ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम दौरान चिकित्साधिकारियों एवं स्टाफ कर्मियों ने मतदान का संकल्प लिया। ब्लॉक शिक्षाधिकारी जवाजा लक्ष्मण सिंह पंवार ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में प्रजातांत्रिक उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीईईओ कार्यालय एवं बीडीओ कार्यालय के अधिकारियों, स्टाफकर्मियों एवं ग्रामसेवकांे के साथ ही साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान का संकल्प लिया और मतदान करने एवं अन्य लोेगों को मतदान हेतु अभिप्रेरित संबंधी करने की प्रतिज्ञा ग्रहण कीगई। एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों एवं आग्रह पर क्षेत्रा मंे विभिन्न विभागों / संस्थानों में अधिकारियों व कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा मतदाता के रूपमें मतदान का संकल्प ग्रहण करने एवं प्रतिज्ञा ली जाने संबंधी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। जो विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने संबंधी स्वीप सरीखे अनूठेे आयोजनों की महत्ता एवं उपादेयता को लेकर शुभ संकेत है।

महिला कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली के माध्यम से मतदाताओं को दिया मतदान जागरूकता संबंधी संदेश
ब्यावर। चाहे एक परिवार में बालक को संस्कारवान बनाने विषय हों अथवा समाज में जागृति संबंधी अलख जगाने का दायित्व हों, महिलाओं का योगदान सदैव अप्रतिम रहा है। इसी बात को आज महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा-सहयोगिनियों ने ब्यावर में मतदाता जागरूकता संबंधी विशाल रैली का आयोजन करके साकार कर दिखाया। महिलाओं की यह विशाल रैली उपखण्ड कार्यालय कोर्ट-परिसर से सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम ) भगवती प्रसाद द्वारा हरी झण्डी दिखाने के साथही शुरू होगयी जो सिटी थाना, भगत चौराहा से होते हुए शहर के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गाें से होते हुए निकली।
रैली में सैंकड़ों की तादाद में महिला कार्यकर्ताएं अपने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी विविध आकर्षक नारंे लिखी तख्तियां लिये नारों का उद्घोष करते हुए जनसामान्य का सहज़ ही ध्यान आकर्षित कर रही थीं , जिसका दृश्य देखते ही बन रहा था।
सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा ने बताया कि इस मौके पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान का संकल्प ग्रहण कर स्वतंत्राता व निडरता के साथ मतदान करने व मतदान कराने की प्रतिज्ञा लीगई।

error: Content is protected !!