संस्कृति द् स्कूल के विद्यार्थियों ने किया पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री का भ्रमण

DSC00004अजमेर, बच्चों की पहली पसंद पारले जी बिस्किट के बनने से लेकर पैकेजिंग तक की प्रक्रिया बेहद रोचक है । यह जाना संस्कृति द् स्कूल के ‘‘नर्सरी से कक्षा-5’’ तक के बच्चों ने पारले जी फैक्ट्री के शैक्षिक भ्रमण पर जाकर । जूनियर को-ऑर्डिनेटर श्रीमती नमिता पाण्डे ने बताया कि विद्यार्थियों को फैक्ट्री में चलचित्र के माध्यम से पारले जी के बनने की संपूर्ण प्रक्रिया दिखाने के बाद जहाँ इनका निर्माण होता है उस यूनिट में ले जाया गया । बच्चों ने अपनी उत्सुकता शांत करने के लिए निर्माण संबंधी प्रष्न पूछे जिनका वहाँ कार्यरत कर्मचारियों तथा मैनेजर ने उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शान्त की । भ्रमण के पश्चात सभी विद्यार्थियों को फैक्ट्री प्रषासन द्वारा एक-एक पारले जी बिस्कुट का पैकेट भेंट किया गया ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचाय

error: Content is protected !!