मतदान बूथों पर अस्थाई विद्युत कनेक्षन जारी

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अजमेर द्वारा विधान सभा चुनाव-2013 के दौरान ऐसे मतदान बूथ जहाँ विद्युत कनेक्षन नहीं है, वहाँ निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस. जाट के निर्देषानुसार अस्थायी विद्युत कनेक्षन जारी करवाये जायंेगें।
श्री जी.आर. चौधरी मुख्य अभियंता (वाणिज्य) द्वारा जारी आदेषानुसार दिनांक 29 नवम्बर 2013 से 1 नवम्बर 2013 तक की अवधि के लिए जिला कलेक्टर द्वारा उपलब्ध सूची के अनुसार मतदान बूथों पर सिंगल फेस (5 किलोवाट तक) के अस्थाई विद्युत कनेक्षन उपलब्ध करवायें जाएंेगें। अस्थाई विद्युत कनेक्षन जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से उपलब्ध करवायें जाऐंगंे, जिसके लिए प्रार्थना पत्र शुल्क दो सौ रूपये, स्थाई व्यय दो सौ पचास रूपये, विद्युत दर 9 रूपये 90 पैसे प्रति यूनिट (अस्थाई विद्युत कनेक्षन) तथा स्थाई शुल्क पच्चीस रूपये (तीन दिन के लिए) तय किया गया है।

विद्युतकर्मियों के लिए आयोजित प्रषिक्षण षिविर
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ अजमेर के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस. जाट के निर्देषानुसार अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26.11.2013 (मंगलवार) से कॉन्फ्रेन्स हॉल, पुराना हाथी भाटा पावर हाऊस में प्रारंभ हुआ। प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) अविविनिलि अजमेर ने बताया कि प्रषिक्षण का उद्घाटन श्री जे.एस.मांजू अधीक्षण अभियन्ता(अ.जि.वृ.) ने किया। उन्होंने प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण का महत्त्व बताते हुए उन्हें लाईन पर कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति भी सावचेत रहने की जानकारी दी साथ ही प्रत्येक प्रषिक्षणार्थी को कोर्स किट भी प्रदान किया गया। उद्घाटन सत्र में श्री प्रदीप मोरानी लेखाधिकारी (अ.जि.वृ.), श्री के.के.बैरवा फीडर मैनेजर (अ.श.वृ.) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रषिक्षण के प्रथम दिन प्रातः कालीन सत्र में श्री जे.एस.मांजू अधीक्षण अभियन्ता(अ.जि.वृ.) ने प्रषिक्षणार्थियों को विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य, लाईनमैन के कर्त्तव्य और दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पष्चात् श्री एस.के.गुप्ता, सहायक अभियन्ता(एचटीएम) ने लाईन का निर्माण, नई लाईनें चालू करना, सामग्री का विनिर्देषन, उपकरणों के लिये मानक, नई लाईन की कमिषनिंग का प्रषिक्षण दिया।
द्वितीय सत्र में श्री डी.के.भण्डारी सहायक अभियन्ता(एचटी-एमटी) ने मीटरिंग के संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के मीटरों व उनकी कार्यषैली के विषय में बताया।
दिवस के अंतिम सत्र में श्री के.के.बैरवा, फीडर मैनेजर (अ.श.वृ.) ने बिजली के मूल सिद्धान्त, एटी एण्ड सी लॉसेज, बिजली सुधार के पहलूओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रषिक्षण के दूसरे दिन 33/11 केवी सब स्टेषन एवं ए बी केबल्स व कंट्रोल केबल्स, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन, मीटर रीडिंग/बिलिंग व कलैक्षन, ट्रांसफार्मर के रख रखाव/ मरम्मत, फ्यूज गार्डिंग के संबंध में विषेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रषिक्षण दिया जावेगा।

error: Content is protected !!