रघु शर्मा केकड़ी शहर में करेंगे जनसंपर्क

रघु शर्मा
रघु शर्मा

केकड़ी। कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा ने बुधवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दौरे कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यकारी 4लॉक अध्यक्ष व प्रवक्ता रतन पंवार ने बताया कि शर्मा ने बुधवार को ग्राम घटियाली,चांदोलाई,देवपुरा, अलांबू, कादेडा व मेहरू में जनसंपर्क कर अपने कांग्रेस पार्टी को आम आदमी की पार्टी बताते हुए १ दिसंबर को हाथ के निशान पर बटन दबाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान शर्मा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
इसके साथ ही कार्यकारी 4लॉक अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रघु शर्मा गुरूवार को केकडी शहर मे विभिन्न वार्डों सहित आम मतदाताओ व कार्यकर्ताओ से जनसंपर्क करेगें। जनसंपर्क अभियान की शुरूआत पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से होगी। पंवार ने बताया कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनो व जनप्रतिनिधीयो तथा पार्टी पदाधिकारीयो सहित सभी अग्रिम संगठन युवक कांग्रेस, सेवादल व महिला कांग्रेस तथा अग्रिम प्रकोष्ठो के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण गुरूवार को सुबह ९ बजे कांग्रेस कार्यालय पर इकठ्ठा होगें जहा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.शर्मा ेके द्वारा जनसंपर्क अभियान में भाग लेगें ।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!