भाजपा प्रत्याशी गौतम ने मांगा व्यापारियों से समर्थन

केकड़ी। शुक्रवार की देर शाम अजमेर रोड पर व्यापारियों ने आवश्यक बैठक आहूत कर केकडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौत्तम को सहयोग व समर्थन का भरोसा दिलाया। बैठक में व्यापारियों के हितों को लेकर व्यापक चर्चा हुई जिसमें विभिन्न व्यापारिक ऐशोसिएसन पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौत्तम ने केकडी शहर में भयमुक्त वातवरण स्थापित करने पर जोर देते हुए भरोसा दिलाया कि व्यापारियों के हितों की सुरक्षा को लेकर मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं। गौत्तम के उत्साहपूर्ण सम्बोधन को सुनते हुए व्यापारी अपने आह्लाद को नहीं रोक पाए तथा गौत्तम को फूल मालाओं से लादते हुए भरपूर समर्थन एवं भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। गौत्तम ने कहा कि अराजक शक्तियों के नाम पर विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक जाल में आने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में प्रत्येक व्यक्ति व व्यापारी का महत्वपूर्ण स्थान होता है। केकडी एक औद्योगिक एवं व्यापारिक नगरी है इसके विकास के लिए आपका यह बेटा अहर्निश आपकी सेवा में उपलब्ध रहेगा। गौत्तम के भावपूर्ण सम्बोधन का प्रभाव व्यापारियों पर स्पष्ट दिखाई दिया तथा एक स्वर में सभी व्यापारियों ने मतदान के दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर गौत्तम के समर्थन में अधिकाधिक मतदान करने तथा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
किराना व्यापारी एसोसिएशन- बैठक में अध्यक्ष प्रकाश चंद सिन्धी, रामनारायण करवां, पुखराज तोषनीवाल एवं चांदमल जैन पारा वाले सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
मंडी व्यापारी एसोसिएशन-औमप्रकाश न्याती, अमोलक चंद बिरदीचंद जैन, किशन शारदा, शिव प्रकाश बियानी, प्रमोद कुमार बाकलीवाल, सुभाष न्याती, मुकेश शर्मा, रामेश्वर काबरा, भंवर दूधाणी, जगदीश फतेहपुरिया, गौत्तम सिंह, उम्मेद सिंह नाकोडा वाले, दशरथ पारीक, महावीर राठी, महावीर मूंदडा एवं आनन्द शारदा सहित अन्य मौजूद रहे।
जनरल स्टोर एसोसिएशन-सुभाष पाटनी, रिखब धमाणी, महेन्द्र धमाणी, राजीव पांडया, रामनारायण राठी, महेन्द्र जैन सहित अन्य मौजूद रहे।
कपडा व्यापार संघ-अध्यक्ष पूरणमल कारिहा, औमप्रकाश बांगड, मनीष टोंग्या, चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, शिव मांगधणा, अशोक कुमार रांठा, गजेन्द्र शर्मा, ठाकुरदास सिन्धी, धनराज मेहरचंदानी, राजकुमार तातेड, अशोक लोढा, भंवर लाल लोढा, विनोद लोढा, पुखराज लोढा सहित अन्य व्यापारी
मोबाईल एसोसिएशन-अरविन्द गर्ग, धीरज साहू, ज्ञानेश्वर व्यास, मुकेश सहित अन्य
हार्डवेयर एवं मशीनरी व्यापार ऐशोसिएसन-आनन्द सोमानी, सुशील कर्णावट, अभय सिंह नाकोडा, बदरी लाल बसेर सहित अन्य
हलवाई संघ-अध्यक्ष भैंरूलाल साहू, कैलाश खण्डेलवाल, टीकम चंद जैन, रामवतार खण्डेलवाल, श्याम सुन्दर, बंशीलाल तेली, रामप्रताप, शंभूलाल एवं आत्माराम लक्षकार सहित अन्य
मेडिकल एसोसिएशन-कमल जैन, अशोक विनायका, विमल जैन, केदार शर्मा एवं सुशील जैन
आभूषण व्यापारी-अरविन्द नाहटा, ज्ञानचंद जैन, शत्रुघ्र सोनी, भगवत सोनी, पवन सोनी, अमित सोनी सहित अन्य
इलैक्ट्रिकल्स व्यापारी-द्वारका अजमेरा, रामनरेश विजय, अमोलक, राधेश्याम वैष्णव, विनोद टेलर,
सीमेंट व्यवसायी-रमाकांत चौकडीवाल, पीयूष टांक, आनन्द चौकडीवाल, अरूण चौकडीवाल सहित अन्य कई व्यापारी एवं व्यापारिक ऐशोसिएसन के प्रतिनिधी सैंकडों की संख्या में उपस्थित रहे।

गौत्तम का कृषि उपज मंडी में स्वागत
30-11-13 - 2रविवार को होने वाले विधानसभा चुनावों के मतदान के लिए केकडी विधानसभा क्षेत्र के कृषि उपज मंडी समिति परिसर में व्यापारियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौत्तम का भव्यतम स्वागत किया गया। मंडी व्यापारियों में उत्साह का आलम यह था कि स्वयं प्रबुद्ध व्यापारियों ने गौत्तम का अन्य व्यापारियों से परिचय करवाते हुए मत एवं समर्थन देने का विश्वास दिलाया। शुक्रवार को देर रात सम्पन्न हुई व्यापारियों की बैठक में शत्रुघ्र गौत्तम के भावपूर्ण समबोधन का प्रभाव मंडी व्यापारियों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया एवं व्यापारी गौत्तम के बारे में किए गए भ्रामक प्रचार के मिथक को तोडकर खुले मन से गौत्तम के समर्थन के लामबंद होते नजर आए। गौत्तम ने जनसम्पर्क के दौरान व्यापारियों के अतिरिक्त मंडी में कार्यरत हम्माल व मजदूरों के भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हम्मालों एवं मजदूर वर्ग की महिलाओं ने गौत्तम द्वारा पैर छूने पर आशीर्वाद देते हुए लाड लडाए तथा भरे मन से सहयोग करने का वचन दिया। मंडी में जनसम्पर्क के दौरान औमप्रकाश न्याती, अमोलक चंद जैन, किशन शारदा, किशन लाल डसाणियां, प्रेमचंद ताराचंद, शिव प्रकाश बियानी, प्रमोद कुमार बाकलीवाल, सुभाष न्याती, मुकेश शर्मा, रामेश्वर काबरा, भंवर दूधाणी, भंवर लाल फतेहपुरिया, चंदू छाबडा, औम फतेहपुरिया, गौत्तम सिंह, उम्मेद सिंह नाकोडा वाले, दशरथ पारीक, महावीर राठी, महावीर मूंदडा एवं आनन्द शारदा सहित अन्य व्यापारियों ने स्वागत किया।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!