ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न

beawar samacharब्यावर। विधानसभा आम चुनाव को लेकर ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मत डालने की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से शुरू होगई जो सायं 5 बजे तक ज़ारी रही। मतदाताआंे के सहयोगार्थ बीएलओ द्वारा मतदाता सहायता केन्द्रांे का संचालन कर उनको वोटर-स्लिप हाथोंहाथ सुलभ कराकर मतदान प्रक्रिया के बारे में समुचित रूपसे अवगत कराया गया।
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक डी0एम0शुक्ला निर्देशन एवं निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ब्यावर तथा पुलिस उप अधीक्षक गोपीसिंह शेखावत की देखरेख चुनाव की मतदान प्रक्रिया सुचारू एवं शान्ति के साथ सम्पन्न कराने संबंधी पुख्ता इंतज़ामातों अंज़ाम दिया गया। एरिया मजिस्ट्रेट प्रियंका जोधावत, औंकार लाल, हेमन्त स्वरूप माथुर व नवल किशोर गुप्ता, सैक्टर मजिस्ट्रेटगण तथा थानाधिकारियों द्वारा क्षेत्रा में लगातार मुस्तैदी के साथ स्थिति का जायज़ा लिया। वहीं निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मदन लाल जीनगर व भंवर सिंह राठौड़ द्वारा पुलिस व अधिकारियों से बराबर सम्पर्क रखते हुए स्थिति पर कड़ी नज़र रखी।
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि चुनाव नियन्त्राण कक्ष को सैक्टर अधिकारियों की ओर से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्रा में प्रातः 10 बजे तक 6 प्रतिशत मतदाताअेंा ने, दोपहर 12 बजे तक 26 प्रतिशत, दोपहर 2 बजे तक 50 प्रतिशत व 4 बजे तक 60 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया गया। मतदान का यह प्रतिशत मतदान समाप्ति के समय 5 बजे तक बढ़कर 69.48 प्रतिशत तक पहुंच गया।

शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने केलिए एसडीओ द्वारा आभार
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा में मतदान शान्तिपूर्ण रहा है । उन्होंने क्षेत्रा मंे तेैनात सैक्टर अधिकारियों, बीएलओ के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के संचालित स्वीप कार्यक्रम के चलते क्षेत्रा के मतदाताआंे में प्रजातांत्रिक व्यवस्था के अन्तर्गत मतदान की महत्ता की बेहतरीन समझाईश करने मंे सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया, जिसके फलस्वरूप मतदान प्रतिशत बढ़ा तथा शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने निर्वाचन प्रत्याशियों तथा आम जन के प्रति भी आभार दर्शाया है जिनके पुनीत सहयोग से मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुईं।

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि ईवीएम मशीनों को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतगणना स्थल तक पहुंचाने केलिए सुरक्षा संबंधी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इन ईवीएम मशीनों मे बंद हुए चुनावी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 8 दिसम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अजमेर में होने वाली मतगणना दौरान होगा।

चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों की सोमवार को अजमेर में आवश्यक बैठक आहूत
ब्यावर। चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा सोमवार 2 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अजमेर में निर्वाचन अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है।
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि उक्त बैठक में कुछ चयनित मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों की डायरी, फार्म नं0 17 में मतदाताओं के रजिस्टर एवं अन्य संबंधित दस्तावेज़ों की संवीक्षा की जाएगी। अतः ब्यावर विधान सभा के क्षेत्रा के निर्वाचन अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि उक्त बैठक में भाग लेना सुनिश्ति करंेगे।

पहली बार मत डालने वाले युवा मतदाताओं ने मतदान मंे दिखाई रूचि
ब्यावर के छावनीगर्ल्स स्थित बूथ पर 19 वर्षीया कु0 अंतिमा , 21 वर्षीया मानसी जैन सहित अन्य युवा मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया। यहां पर ड्यूटी दे रहे सिपाही साजी मैथ्यू ने मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया की समझाईश देते हुए पाये गए। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि युवा सहित अन्य मतदाता उत्साह व उमंग के साथ मताधिकार का उपयोग किया हैं।
इसी तरह ब्यावर के सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर स्थित दोनों बूथों पर महिलाओं व पुरूषों पर अच्छी भीड़ रहीं। युवा मतदाता 19 वर्षीया रूपल जैन एवं 20 वर्षीया मीनाक्षी ने निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम से प्रभावित होकर यहां मतदान करने की जानकारी दी। यहां पर लगभग 70 वर्षीया सायरी एवं विशेष-योग्यजन गुलाब ने भी वोट डाल कर प्रजातंत्रा मंे आस्था दिखाई ।

महिला बीएलओ ने भी दिखाई तत्परता
निकटवर्ती गढ़ी थोरियान स्थित पोलिंग बूथ पर बीएलओ ममता शर्मा मतदाताओं को वोटर स्लिप देते हुए महिलाओं सहित अन्य मतदाताओं को मतदान की विधि की समझाईश करते हुए देखी गई। यहां ग्रामीणों ने शान्तिपूवर्क अपने मताधिकार का उपयोग किया।

error: Content is protected !!