बाडमेर जिले में 78.28 फीसदी मतदान

badmer thumbबाडमेर। बाडमेर जिले में विधानसभा चुनाव 2013 के लिए औसत 78.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें गुडामालानी में सर्वाधिक 85.26 प्रतिशत तथा सिवाना में न्यूनतम 71.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे तक औसत 15.94 प्रतिशत, दोपहर 12.00 बजे तक औसत 36.92 प्रतिशत, दोपहर 2.00 बजे तक औसत 51.82 प्रतिशत, सायं 4.00 बजे तक औसत 62.42 तथा सायं 5.00 बजे तक 78.28 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होने बताया कि प्रातः 10 बजे तक बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 प्रतिशत, बायतु में 16 प्रतिशत, शिव में 15 प्रतिशत, चौहटन में 14.6 प्रतिशत, पचपदरा में 14.5 प्रतिशत, सिवाना में 17 प्रतिशत तथा गुडामालानी में 16.5 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे तक बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 37 प्रतिशत, बायतु में 35 प्रतिशत, शिव में 34.5 प्रतिशत, चौहटन में 36.5 प्रतिशत, पचपदरा में 38.00 प्रतिशत, सिवाना में 38.5 प्रतिशत तथा गुडामालानी में 39 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होने बताया कि दोपहर 2.00 बजे तक बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 49.38 प्रतिशत, बायतु में 50.84 प्रतिशत, शिव में 56.00 प्रतिशत, चौहटन में 53.75 प्रतिशत, पचपदरा में 50.61 प्रतिशत, सिवाना में 45.21 प्रतिशत तथा गुडामालानी में 57.00 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं 4.00 बजे तक बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 61.84 प्रतिशत, बायतु में 60.02 प्रतिशत, शिव में 65.88 प्रतिशत, चौहटन में 61.82 प्रतिशत, पचपदरा में 59.24 प्रतिशत, सिवाना में 61.04 प्रतिशत तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में 61.08 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सायं 5.00 बजे तक बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 78.68 प्रतिशत, बायतु में 78.65 प्रतिशत, शिव में 80.52 प्रतिशत, चौहटन में 78.98 प्रतिशत, पचपदरा में 75.65 प्रतिशत, सिवाना में 71.15 प्रतिशत तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में 85.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

शान्तिपूर्ण मतदान पर जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार
बाडमेर। जिले में शांतिपूर्ण मतदान पर जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने सभी मतदाताओं का आभाव जताया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एटूरू ने बताया कि जिले भर में रविवार को मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लेकर लोकतन्त्र की मजबूती में योगदान दिया। इसी का परिणाम है कि जिले में रिकार्ड 78.28 फीसदी मतदान हुआ। उन्होने पूरे जिले में शांति पूर्ण तथा सुचारू मतदान के लिए मतदाताओं तथा मतदान प्रक्रिया से जुडे सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों का आभार जताया है।

error: Content is protected !!