जिले में 11 लाख 85 हजार 667 मतदाताओं ने किया मतदान

अजमेर जिले में 74.10 प्रतिशत मतदान
Rajasthan Assembly Election 1अजमेर। अजमेर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार मतदाताओं ने जमकर मतदान किया हैं। जिले में 11 लाख 85 हजार 667 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में 16 लाख 26 मतदाता है जिनमें से 8 लाख 24 हजार 920 पुरूष व 7 लाख 75 हजार 106 महिला मतदाता है। इनमें से 6 लाख 15 हजार 576 पुरूष व 5 लाख 70 हजार 91 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में रिकॉर्ड 74.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने यह जानकारी दी।
किशनगढ़
इस बार किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार 420 में से 1 लाख 71 हजार 360 मतदाताओं यानि 76.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 116781 पुरूष मतदाताओं में से 91004 एवं 106639 महिला मतदाताओं में से 80356 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 164 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा नोनन्दपुरा में सर्वाधिक 94.63 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 62 जोन्स मिडिल स्कूल मालियों की ढाणी में सबसे कम 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ ।
पुष्कर
पुष्क$र विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 94 हजार 398 में से 1 लाख 49 हजार 778 मतदाताओं यानि 77.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 100595 पुरूष मतदाताओं में से 78805 एवं 93803 महिला मतदाताओं में से 70973 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 84 राजकीय प्राथमिक विद्यालय दातां में सर्वाधिक 99.26 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 9 राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलावट में सबसे कम 36.14 प्रतिशत मतदान हुआ ।
अजमेर उत्तर
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 427 में से 1 लाख 20 हजार 186 मतदाताओं यानि 67.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 91240 पुरूष मतदाताओं में से 62631 एवं 87187 महिला मतदाताओं में से 57555 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 115 राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अन्दरकोट में सर्वाधिक 83.65 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 82 राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेंर में सबसे कम 48.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
अजमेर दक्षिण
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 79 हजार 234 में से 1 लाख 21 हजार 911 मतदाताओं यानि 68.02 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 91798 पुरूष मतदाताओं में से 63413 एवं 87436 महिला मतदाताओं में से 58498 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 109 राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर भट्टा में सर्वाधिक 84.20 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 57 राजकीय गांधी भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा में सबसे कम 41.20 प्रतिशत मतदान हुआ ।
नसीराबाद
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 85 हजार 343 में से 1 लाख 52 हजार 640 मतदाताओं यानि 82.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 96193 पुरूष मतदाताओं में से 79070 एवं 89150 महिला मतदाताओं में से 73570 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 176 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाब में सर्वाधिक 98.77 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 132 राजकीय नेताजी उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद में सबसे कम 55.96 प्रतिशत मतदान हुआ ।
ब्यावर
ब्याव$र विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 693 में से 1 लाख 44 हजार 236 मतदाताओं यानि 69.45 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 105894 पुरूष मतदाताओं में से 71900 एवं 101799 महिला मतदाताओं में से 72336 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 240 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाडी का चौरा में सर्वाधिक 91.81 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 107 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड ब्यावर में सबसे कम 53.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
मसूदा
मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 21 हजार 896 में से 1 लाख 67 हजार 103 मतदाताओं यानि 75.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 114387 पुरूष मतदाताओं में से 85977 एवं 107509 महिला मतदाताओं में से 81126 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 230 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में सर्वाधिक 94.09 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 27 राजकीय माध्यमिक विद्यालय अंधेरी देवरी में सबसे कम 48.48 प्रतिशत मतदान हुआ ।
केकड़ी
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 9 हजार 615 में से 1 लाख 58 हजार 453 मतदाताओं यानि 75.59 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां 108032 पुरूष मतदाताओं में से 82776 एवं 101583 महिला मतदाताओं में से 75677 ने मतदान किया । मतदान केन्द्र संख्या 87 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलावटिया ख्ेारा में सर्वाधिक 94.33 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 98 राजकीय माध्यमिक विद्यालय कनोज में सबसे कम 56.06 प्रतिशत मतदान हुआ ।

मतदान केन्द्रों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
विधानसभा चुनाव के तहत जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों मतदान केन्द्रो पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। निर्वाचन विभाग के अनुसार नसीराबाद में सर्वाधिक 146, किशनगढ़ में 83, पुष्कर में 88, अजमेर उत्तर में 3, अजमेर दक्षिण में 6, ब्यावर में 29, मसूदा में 69 एवं केकड़ी में 81 मतदान केन्द्रों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी
विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने भी अच्छी भागीदारी निभाई है। अजमेर जिले में 74.62 प्रतिशत पुरूष एवं 73.55 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। नसीराबाद, ब्यावर एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरूषों को पीछे छोड़ते हुए ज्यादा मतदान किया । नसीराबाद में 82.19 प्रतिशत पुरूषों के मुकाबले 82.52 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया । ब्यावर में 67.89 प्रतिशत पुरूषों के मुकाबले 71.06 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया । इसी तरह मसूदा में 75.16 प्रतिशत पुरूषों के मुकाबले 75.46 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया ।

अजमेर जिले में सर्वाधिक 99.26 व न्यूनतम 36.14 प्रतिशत मतदान पुष्कर विधान सभा क्षेत्र में
अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल दांता स्थित मतदान केन्द्र संख्या 84 पर सर्वाधिक 99.26 प्रतिशत मतदान हुआ तथा न्यूनतम मतदान भी इसी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक स्कूल बिलावट में स्थित मतदान केन्द्र संख्या नौ पर 36.14 प्रतिशत मतदान हुआ।

error: Content is protected !!