अजमेर। अजमेर के न्यायिक इतिहास में सोमवार को वकील खुल कर न्यायिक अधिकारियो की खिलाफत में उतर आये। मामला शोकसभा के समय को ले कर हुये विवाद से शुरू हुआ। राजस्थान की सबसे पुरानी जिला बार एसोसिएशन का दर्जा रखने वाली अजमेर जिला बार एसोसिएशन में न्यायिक अधकारियो और वकीलो के बीच मधुर संबंध का इतिहास रहा है। आज पहली बार था जब वकीलों ने खुल कर न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला। एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के बाद सोमवार को बार एसोसिएशन ने शोकसभा का आयोजन किया लेकिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार ने इस शोकसभा के समय पर आपत्ति जताते हुए शोकसभा को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रखने की सलाह दी। इस बात से नाराज वकिलांे ने अदालत परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। युवा वकीलों ने अदालत परिसर में जमकर नारेबाजी की।
वकीलो ने जिला जज पर प्रदर्शनकारीं वकीलों पर कार्यवाही की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। वकीलो ने न्यायिक अधिकारियो की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कार्य स्थगित रखा। फिलहाल वकीलों और न्यायिक अधिकारियांे में गतिरोध बना हुआ है।
