राष्ट्रीय प्रषिक्षण षिविर का आयोजन

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अजमेर के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस. जाट के निर्देषानुसार अजमेर शहर वृत्त के तकनीकी कर्मचारियों का ‘‘एनर्जी मीटरिंग एवं बिलिंग’’ के लिए तीन दिवसीय प्रषिक्षण षिविर का आयोजन दिनांक 4.12.2013 (बुधवार) से कॉन्फ्रेंस हॉल, पुराना पॉवर हाऊस हाथी भाटा में प्रारंभ होगा। यह राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम ‘‘राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना‘‘ के तहत दिनांक 4.12.13 से 6.12.13 तक चलेगा।
षिविर के प्रथम दिन दिनांक 4.12.13 (बुधवार) को प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) षिविर का उद्घाटन करेंगंे। षिविर के प्रथम सत्र में श्री राजीव वर्मा अधिषाषी अभियंता(योजना) राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, आर-एपीडीआरपी तथा बिजली अधिनियम 2003 के बारे में जानकारी देंगे। द्वितीय सत्र में श्री गोपाल चतुर्वेदी अधिषाषी अभियंता(एम एण्ड पी) ‘‘एटी एण्ड सी’’ लॉसेज, एनर्जी मीटर आदि के बारे में जानकारी देंगें। तृतीय सत्र में श्री के.पी. दुबे अधिषाषी अभियंता(एम एण्ड पी) मीटर इन्सटॉलेषन के बारे में तथा प्रथम दिवस के अन्तिम सत्र में श्री जाग्रत गुप्ता सहायक अभियंता(आईटी) उपभोक्ता इंडैक्सिंग के बारे में प्रषिक्षणार्थियों को जानकारी देंगंे।
षिविर के दूसरे दिन दिनांक 5.12.13 (गुरूवार) को प्रथम सत्र में श्री पी.सी. तिवारी सहायक अभियंता(आईटी) एनर्जी मीटरिंग, बिलिंग व कलैक्षन तथा द्वितीय सत्र में टेली-मीटरिंग, स्पोट बिलिंग आदि के बारे में जानकारी दंेगें। तृतीय सत्र में श्री आर.एन. वैष्णव अधिषाषी अभियंता(डीएसएम) टैरिफ पॉलिसी/टैरिफ स्ट्रक्चर आदि के बारे में जानकारी देंगें तथा अन्तिम सत्र में श्री डी.के. भण्डारी सहायक अभियंता(एचटी-एमटी) मीटर टेस्टिंग लैब का फील्ड विजिट करवाएंेगें।
षिविर के तीसरे दिन दिनांक 6.12.13 (षुक्रवार) को प्रथम सत्र में श्री उमेष कुमार प्रावैधिक-सहायक अधीक्षण अभियंता(अ.श.वृ.) बिजली चोरी से सुरक्षा व बिजली संरक्षण के बारे में बतायेंगें। द्वितीय सत्र में श्री के.के. बैरवा एफएम(अ.श.वृ.) सुरक्षा संबंधी तथा तृतीय सत्र में श्री एन.के. भटनागर उपभोक्ताओ से कुषलता पूर्वक संप्रेषण करने के लिए मार्गदर्षन देंगें। प्रषिक्षण दिवस के अन्तिम सत्र में श्री मुकेष गुप्ता कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) प्रषिक्षणार्थियों से फीडबेक लेंगें।

error: Content is protected !!