शान्ति पूर्ण मतदान हेतु एसडीएम द्वारा आभार व्यक्त

beawar samacharब्यावर। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा में शान्तिपूर्ण मतदान हेतु क्षेत्रा मंे तेैनात किये गए सैक्टर अधिकारियों व बीएलओ के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है।
एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्रा में संचालित किये गए स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरूकता रैली आयोजन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजन में सैक्टर अधिकारियांे एवं बीएलओ द्वारा मतदाताआंे को प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मत एवं मतदान की महत्ता संबंधी बेहतरीन समझाईश करने मंे सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया गया।
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने निर्वाचन प्रत्याशियों तथा आमजन को भी बधाई देतेहुए आभार दर्शाया ह,ै जिन्हांेने विधानसभा चुनाव दौरान मतदान प्रक्रिया को लेकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अपना पुनीत सहयोग प्रदान किया। जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्रामें न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ा बल्कि मतदान प्रक्रिया भी सुचारू एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुईं।

एकेएच में 15 दिस.को सर्जरी कैम्प आयोजन
ब्यावर। लॉयन्स क्लब ब्यावर-क्लासिक द्वारा आगामी 15 दिसम्बर को एकेएच ब्यावर में एक सर्जरी कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस सर्जरी कैम्प के अन्तर्गत कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ0 सी0एल0भाटी कैम्प प्रभारी होंगे तथा डॉ0 पी0एल0 देसाई एवं एकेएच ब्यावर की सर्जिकल टीम द्वारा ऑपरेश्न किये जाएंगे।
पीएमओ डॉ0 चौधरी ने बताया कि एकेएच की टीम में कनिष्ठ विशेषज्ञ (गायनिक) डॉ0 उर्मिला पोरवाल व डॉ0 विद्या सक्सैना , कनिष्ठ विशेषज्ञ (शल्य) डॉ0 सी0एल0भाटी, वरिष्ठ विशेषज्ञ ( निश्चेतन ) डॉ0 सुभाष चन्द्र शर्मा व कनिष्ठ विशेषज्ञ (निश्चेतन) डॉ0 संजना बागोटिया एवं ओ0टी0 स्टाफ ड्यूटी देंगे।
पीएमओ ने बताया कि सर्जरी कैम्प हेतु लाभार्थी मरीजों का रजिस्ट्रेशन व समस्त जांच पश्चात् नैत्रा / ई0एन0टी0 वार्ड में शिफ्ट / भर्ती किया जाएगा तथा ऑपरेशन पश्चात् भी मरीजों को वहीं रखा जाएगा। मरीजों के निकाले गए पिताशय एवं बच्चेदानी की बायोप्सी की जांच हेतु क्लब द्वारा कार्यवाही की जाएगी। दवाइयां डॉ0 पी0एल0 देसाई साहब एवं ओ0टी0 स्टाफ एकेएच की सूची अनुसार क्लब द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0 दिलीप चौधरी , क0वि0 (शल्य) / डॉ0 उर्मिला पोरवाल क0वि0 (गायनिक) / डॉ0 विधा सक्सैना क0वि0 (गायनिक)/ डॉ0 सी0एल0 भाटी क0वि0 (शल्य) एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं0 15 में किया जाएगा।

error: Content is protected !!