नौसेना कि जीत के उपलक्ष्य में मनाया नौसेना दिवस

Navy day01अजमेर। नौसेना दिवस के अवसर पर बुधवार को बजरंगगढ चैराहा स्थित विजय स्मारक पर श्रद्धांजली ओर आनासागर चैपाटी पर व्हैलर नौकायान प्रतियोगिता के साथ कई तरह के नौकाओं का ऐतिहासिक प्रदर्शन किया गया। 2 राज नेवल यूनिट एनसीसी के कमान अधिकारी कप्तान संजीव कपूर ने बताया कि नेवी डे 4 दिसम्बर 1971 को हुये भारत पाक युद्ध में भारतीय नौसेना के विजयी होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत पाक युद्ध में शहीद हुये अधिकारी ओर नौ सैनिकों को एअर कमोडोर राधाकृष्णनन शंकर, कप्तान संजीव कपूर, लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह, रवींद्र सिंह आदि अधिकारीयों ने पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर कमोडोर राधाकृष्णन शंकर थे जबकि अध्यक्षता जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने की।
वहीं आनासागर झील में प्रशिक्षकों ओर नेवल कैड्टस द्वारा साहसिक गतिविधि पाल नौकायान सैलिंग का प्रदर्शन किया। पाल नौकाओं के हवा द्वारा चलने पर आनासागर झील में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर कैडेट सुमित्रा चैधरी के कुशल नेतृत्व में 9 छात्रा कैडेट्स द्वारा गार्ड आॅफ आनर दिया गया। एन्टरप्राइजेज़ बोट में कैडेट्स अशोक तथा कैलाश देथा द्वारा पानी में पलटने के बाद सीधा करने व सन्तुलन रखने का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। विडं सर्फर बोट पर कैडेट्स कैलाश जाट ओर राम किशोर सारण ने रोमांचकारी प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कैडेट्स भोजराज ओर सचिन रावल ने कयाक बोट के अद्भुत चालन का प्रदर्शन किया।
shradhanjali01इस अवसर पर अन्तरमहाविद्यालय नौकायान प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एयर कमोडोर राधाकृष्णन शंकर ओर कलेक्टर वैभव गालरिया ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस प्रतियोगिता में दयानन्द महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय ओर 2 राज नेवल यूनिट एनसीसी के भूतपूर्व कैडेट्स ओर नौसैनिक टीम के कैडेट्स ने भाग लिया जिसमें नौ सैनिक टीम के कैडेट्स विजयी रहे ओर राजकीय महाविद्यालय के कैडेट्स उपविजेता रहे ।
इसी प्रकार महिला सशक्तिकरण के युग में छात्रा कैडेट्स भी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए उत्साहित थी। छात्रा विंग की कैडेट्स ने गजब का दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर की टीम विजेता तथा नौसेनिक टीम उपविजेता रही।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सिटिजन्स कौंसिल के महासचिव दीनबन्धु चैधरी, महापौर कमल बाकोलिया, कप्तान संजीव कपूर, ले0 सुरेन्द्र अरोड़ा, सब ले0 विनय कुमार ओर अन्य एएनओ व यूनिट का स्टाफ मौजूद रहा।

error: Content is protected !!